कौर बैकिंग से जुड़ा किशनगंज प्रधान डाकघर फोटो 26 केएसएन 6सीबीएस शाखा का उद्घाटन करते डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह व अन्य.शीघ्र ही किशनगंज डाक घर में एटीएम की सुविधा होगी उपलब्ध : अरविंदप्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज प्रधान डाक घर शाखा में गुरुवार से सीबीएस सेवा प्रारंभ हो गया है, जिसका उदघाटन पूर्णिया डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने फीता काटकर की. डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि सेवा प्रारंभ होने से डाक घर के खाताधारियों को सहूलियत होगी. डाकघर के खाताधारी किसी भी शाखा में जमा या निकासी कर सकते है. ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी डाक घरों को सीबीएस प्रारंभ किया गया है. श्री सिंह ने कहा कि डाकघर में बहुत सारी योजनाओं का संचालन ग्राहकों के लिए चलायी जा रही है. कई लोग डाक घर की योजनाओं से अनभिज्ञ भी है. डाकघरों को आधुनिक बैकिंग व तकनीकी सेवाओं से जोड़ काफी प्रभावी बताया गया है. उन्होंने बताया कि देश के सभी डाक घर एक दूसरे के साथ जुड़ गये हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस डाक घर में एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी.साथ ही साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना 330 रुपये और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रुपये वार्षिक किस्त पर बीमा डाक घरों में भी लागू किया गया है. इससे पूर्व श्री सिंह ने प्रधान डाकघर परिसर में पौध रोपण कर पर्यावरण संतुलन में अपनी महती भूमिका निभायी. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक निर्मल कुमार श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर राजा राम यादव, पोस्टमास्टर कटिहार अनिल कुमार,संजय कुमार साह,प्रणव कुमार घोष, सोनम साहा, विनीता साहा, संजय कुमार साहा, अजय कुमार गौतम दत्ता, अनिल ठाकुर, अलक चंद बोसाक, विष्णु आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
कौर बैकिंग से जुड़ा किशनगंज प्रधान डाकघर
कौर बैकिंग से जुड़ा किशनगंज प्रधान डाकघर फोटो 26 केएसएन 6सीबीएस शाखा का उद्घाटन करते डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह व अन्य.शीघ्र ही किशनगंज डाक घर में एटीएम की सुविधा होगी उपलब्ध : अरविंदप्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज प्रधान डाक घर शाखा में गुरुवार से सीबीएस सेवा प्रारंभ हो गया है, जिसका उदघाटन पूर्णिया डाक अधीक्षक अरविन्द कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement