लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम के निर्माण के लिए तीन करोड़ 27 लाख की राशि स्वीकृतप्रथम फेज में 33 उच्च विद्यालयों का किया गया है चयनजिले के 33 विद्यालयों के आरएमएसए खाता में भेजा गया एक करोड़ 64 लाख रुपयेइस राशि से फरवरी माह तक करना होगा भवनों का निर्माण कार्य पूरा : डीपीओ प्रतिनिधि,अररिया छात्र-छात्राओं के बीच गतिविधि आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उच्च विद्यालयों में प्रयोगशाला व कला कौशल को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए विद्यालयों में अगर भवनों की कमी है तो विद्यालय में छात्रों की क्षमता के आधार पर लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम बनाने के लिए राशि का भी आवंटन किया जा रहा है. हालांकि इन योजनाओं को अमली जामा पहनाने का निर्णय चुनाव पूर्व में ही लिया गया था. सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा राशि का आवंटन कर 30 नवंबर तक भवनों का निर्माण पूरा कराना था. विभागीय सूत्र बताते हैं कि राशि व वरीय अधिकारियों के आदेश मिलने में हुई देरी के कारण राशि का आवंटन ही नवंबर में हो पाया. आवंटित हुई है राशि विद्यालय में छात्र क्षमता के आधार पर लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम का निर्माण होना है. लैब रूम में छात्र-छात्राओं को विषय आधारित प्रयोगशाला की व्यवस्था रहेगी. आर्ट एंड क्राफ्ट रूम के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर कला कौशल के ज्ञान को बढ़ावा दिया जायेगा, जिसमें तकनीकी ज्ञान शामिल होंगे. विद्यालय में इन भवनों के निर्माण के लिए प्रथम फैज में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा जिले से 34 विद्यालयों की सूची भेजी गई थी. लेकिन प्रोजेक्ट हाइस्कूल भरगामा में भूमि अनुपलब्ध रहने के कारण वहां भवन का निर्माण नहीं हो पायेगा. शेष 33 उच्च विद्यालयों के लिए राशि का आवंटन उच्च विद्यालयों के आरएमएसए (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) के खाता में किया गया है. इन भवनों के निर्माण कराने की जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर होगी. कार्य का अभिकर्ता उन्हें ही बनाया गया है. लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए राशि आवंटितसर्व शिक्षा अभियान के द्वारा लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट भवन बनाने के लिए प्राक्कलित राशि की मंजूरी दे दी गयी है . इस संबंध में जिला सहायक साधन सेवी हेमंत कुमार ने बताया कि तीन करोड़ 28 लाख 30 हजार रुपये के प्रस्ताव की स्वीकृति डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व डीपीओ स्थापना मनोज कुमार के द्वारा राज्य स्तरीय निर्देश के बाद दी गई है. उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के जल्द से जल्द पूरा करने के लिए डीपीओ माध्यमिक शिक्षा व डीपीओ स्थापना के द्वारा विभागीय स्तर पर की गई बैठक के बाद विद्यालय के आरएमएसए खाता में राशि के हस्तांतरण का निर्देश दिया गया है. राशि का हस्तांतरण दो किस्त में किया जायेगा. विभागीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद 23 नवंबर को 33 विद्यालयों के खाता में प्रथम किस्त के रुप में एक करोड़ 64 लाख 15 हजार रुपये भेजे जाने की बात सामने आ रही है. इन विद्यालयों में बनेंगे लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम प्रथम फैज में टू ली एकेडमी फारबिसगंज, बीडीपी हाई स्कूल फारबिसगंज, बीएलडी हाई स्कूल रानीगंज, डीबी हाई स्कूल भरगामा, द्विजदेनी स्मारक हाई स्कूल फारबिसगंज, हाई स्कूल अररिया, हाई स्कूल नरपतगंज, हाई स्कूल जोकीहाट, हाई स्कूल बरदाहा,हाई स्कूल उरलाहा, हाई स्कूल कलियागंज, हाई स्कूल जोगबनी,हाई स्कूल सिमरबनी, हाई स्कूल मल्हरिया, हाई स्कूल सिमराहा, जनता हाई स्कूल अररिया, कलावती गर्ल्स हाई स्कूल रानीगंज, कुनकुन देवी हाई स्कूल नरपतगंज, एलबीएसएस हाई स्कूल पलासी, एलएस हाई स्कूल पलासी पटेगना, लालजी हाई स्कूल रानीगंज, एमजीएस हाई स्कूल अररिया, मोती हाई स्कूल मदनपुर, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल भरगामा, प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल बरदाहा, पूर्णानंद हाई स्कूल सोहंदर हाट, आरएन हाई स्कूल अररिया, राजकीयकृत हाई स्कूल कुआरी, रामलाल हाई स्कूल अररिया, रामानुज राह हाई स्कूल हांसा कमलपुर, सार्वजनिक हाई स्कूल अररिया, श्री दरबारी राय हाई स्कूल अररिया, विद्या निकेतन हाई स्कूल भोजपुर, जाकिर एकेडमी हाई स्कूल पलासी शामिल है. इन उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सचिव को ईमानदारी के साथ कार्य के निष्पादन की जवाबदेही सौंपी गयी है.कहते हैं डीपीओइस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ आरिफ हुसैन ने बताया कि विद्यालय में बन रहे लैब रूम व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम के भवनों की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. कार्य को प्रधानाध्यापक के द्वारा 30 फरवरी तक किसी भी शर्त में पूरा करना होगा. जबकि विभागीय अभियंता को कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश जारी किया गया है.
BREAKING NEWS
लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम के नर्मिाण के लिए तीन करोड़ 27 लाख की राशि स्वीकृत
लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट रूम के निर्माण के लिए तीन करोड़ 27 लाख की राशि स्वीकृतप्रथम फेज में 33 उच्च विद्यालयों का किया गया है चयनजिले के 33 विद्यालयों के आरएमएसए खाता में भेजा गया एक करोड़ 64 लाख रुपयेइस राशि से फरवरी माह तक करना होगा भवनों का निर्माण कार्य पूरा : डीपीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement