जोगबनी : अभाविप की जोगबनी इकाई ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा दिये गये बयान के विरोध में अभिनेता के तसवीर पर कालिख पोत कर तसवीर में आग लगा दी. इसके पहले अभाविप की जोगबनी इकाई ने अभिनेता आमिर खान के बयान के विरोध में एक जुलूस निकाला.
इस मौके पर उपस्थित अभाविप के उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जब वर्ष 2003 में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहा था उस वक्त आमिर खान को देश में असहिष्णुता नहीं दिखी और आज एक घटना जो राज्य सरकार की विफलता के कारण हुई तो आमिर खान को लग रहा है की देश में असहिष्णुता फैल रहा है.
आमिर खान ने अपने इस बयान से लाखों-करोड़ों अपने चाहने वालों के दिल को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने आमिर खान को जल्द से जल्द अपने बयान को वापस लेने की बात कही. मौके पर अभाविप जोगबनी के नगर अध्यक्ष अमित रंजन, नगर मंत्री गणेश साहा, संतोष यादव, संदीप ठाकुर, चंदन कर्ण, साकेत ठाकुर, सुनील कुमार, प्रमोद यादव, श्रीराम यादव, रितेश नायक, रवि कुमार, आशिष राम के अलावा सैकड़ों अभाविप सदस्य व आम लोग मौजूद थे.