फारबिसगंज : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा बाजार वार्ड संख्या 13 में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद में जीजा ने अपने सगे साला की न केवल पिटाई की बल्कि उसके शरीर पर खौलता गरम पानी व चाय डाल दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक 23 वर्षीय राहुल गुप्ता पिता स्व अशोक गुप्ता सिमराहा वार्ड 13 संख्या निवासी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक आशुतोष कुमार ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. युवक खतरे से बाहर बताया जाता है. घटना के संदर्भ में राहुल गुप्ता ने बताया कि आगामी 13 दिसंबर को उनकी एक बहन की शादी है, जिसकी तैयारी के लिए घर बनवा रहे थे.
तभी उनके सगे जीजा सिमराहा निवासी मनोज गुप्ता मुन्ना, भोला गुप्ता, चुन्ना गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता को साथ में लेकर अचानक आ कर पीटना प्रारंभ कर दिया. यहीं नहीं शरीर पर खौलता गरम पानी व चाय भी फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने जान बचायी. उसने बताया कि जीजा को जो जमीन दहेज में दी गयी है उसी पर विवाद चल रहा है.
इसी भूमि पर विवाद के कारण उसने घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित युवक के द्वारा सिमराहा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.