28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-20-अररिया की खबरें.

फाइल-20-अररिया की खबरें. डीएम ने की प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक, दी सफल चुनाव की बधाई अब सारा फोकस विकास पर, लापरवाही बरदाश्त नहींयोजनाओं की करें मॉनीटरिंग, आरटीपीएस के बैक लॉग को करें शून्यतीन दिनों में करें वाहनों की ऑन लाइन इंट्री, हो भुगतानजिले को एक से पांच रैंक के भीतर है लानाप्रतिनिधि, अररियाशुक्रवार […]

फाइल-20-अररिया की खबरें. डीएम ने की प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक, दी सफल चुनाव की बधाई अब सारा फोकस विकास पर, लापरवाही बरदाश्त नहींयोजनाओं की करें मॉनीटरिंग, आरटीपीएस के बैक लॉग को करें शून्यतीन दिनों में करें वाहनों की ऑन लाइन इंट्री, हो भुगतानजिले को एक से पांच रैंक के भीतर है लानाप्रतिनिधि, अररियाशुक्रवार को बीडीओ व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने जहां निष्पक्ष व सफल विधान सभा चुनाव कराने में सक्रिय योगदान के लिए बीडीओ व अन्य अधिकारियों को बधाई दी. वहीं ये भी साफ कि या कि अब एक बार फिर सारा फोकस विकास पर होगा. योजनाओं के कार्यान्वयन व मॉनीटरिंग में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले को विकास के सभी पैमानों में राज्य में एक से पांच रैंक के भीतर लाना है. मिली जानकारी के अनुसार, डीएम कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि पंचायती राज की योजनाओं के साथ साथ बीडीओ पंचायत समिति व एमएसडीपी योजनाओं की भी जांच करते रहें. ताकि कहीं कोई कमी न रहे. आरटीपीएस के तहत बैक लॉग के सभी मामलों को पांच दिनों के भीतर शून्य करें. वरना कार्रवाई के तहत आर्थिक दंड लगाया जायेगा. बताया जाता है कि डीएम ने चुनाव के लिए जब्त वाहनों के लॉग बुक की ऑन लाइन इंट्री का काम तीन दिनों के भीतर पूरा करते हुए भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अगर डीजल अनुदान के तहत कुछ लाभुकों का भुगतान लंबित हो तो राशि की डिमांड करें. उन्होंने 27 नवंबर से अररिया प्रखंड के पंचायतों में शुरू होने वाले जांच को लेकर भी बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि 25 नवंबर को वे फिर से बैठक कर दिये गये टास्क की प्रगति की समीक्षा करेंगे. बैठक में डीडीसी अरशद अजीज, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा के अलावा रतन कुमार दास, अमित कुमार अमन सहित सभी बीडीओ मौजूद थे. वहीं बताया जाता है कि इसके पूर्व डीडीसी ने बीडीओ व पीओ आदि के साथ डीआरडीए सभा भवन में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की थी.———————-सांसद करेंगे तीन कार्यक्रमों में शिरकतअररिया. अररिया के सांसद मो तसलीमुद्दीन रविवार से लेकर मंगलवार तक तीन दिनों में तीन अलग अलग कार्यक्रमों में शरीक होंगे. मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर रविवार को वे शहर स्थित अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विका कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. वहीं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर को जिला विद्युत कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर वे विद्युत योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जबकि 24 नवंबर को वे केंद्र सरकार द्वारा गठित शिक्षा कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बताया गया कि बाद की दोनों बैठकों में कमेटी के सचिव सह डीएम के अलावा अन्य अधिकारी भी रहेंगे. ———————-डीएम ने की जिला योजना विभाग के काम काज की समीक्षा, दिये निर्देशजल्द पूरा करें वर्ष 20014-15 की अपूर्ण योजनाओं कोअररिया. शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित बैठक में जहां डीएम ने जिला योजना द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वहीं इसी क्रम में उन्होंने वर्ष 20014-15 की योजनाओं को अविलंब पूर्ण करना का निर्देश दिया. बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि बैठक में ये बात सामने आयी कि बीडी पुल निर्माण का काम शुरू हो चुका है. रानीगंज के बरबन्ना में मिनी जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन होना है. वहीं सिकटी के आमगाछी में योजना का काम पूरा हो चुका है. बताया गया कि बैठक में डीएम ने शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय विकास योजना आदि की भी समीक्षा की. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा सहित विभिन्न तकनीकी विभागो के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें