टूटे नहर से खेतों में फैला पानीबड़े पैमाने पर धान फसल क्षति की शिकायतपीडि़त किसानों ने की मुआवजा की मांगफोटो-24-खेतों में बरबाद हुए धान के फसल प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय के करीब रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत में टूटे हुए नहर से सैकड़ों एकड़ खेत में अचानक पानी फैल जाने व इसके चलते धान की फसल को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पंचायत स्थित अल करीम नेशनल स्पोर्टस क्लब के सचिव एनायत करीम द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पंचायत के पश्चिमी भाग स्थित नहर काफी पहले से टूटा हुआ था. इसकी जानकारी पूर्व में ही विभाग को दी गयी थी. पर मरम्मत की कार्रवाई नहीं की गयी.अब त्योहार के मौके पर अचानक पानी छोड़े जाने के कारण ये पानी आस पास के खेतों में फैल गया. बताया गया कि इसके चलते लगभग 200 किसानों के खेतों में धान का फसल बरबाद हो गया है. जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है उन में आफाक, इसहाक, दाउद, मोअज्जम रौनक, शाहनवाज, अख्तर, सेराज आलम, जुबैर महबूब, तसलीम, शमशाद आदि शामिल हैं. बताया गया कि पीडित किसानों में फसल क्षति मुआवजा की मांग की है. साथ ही लोगों ने नहर पर आवागमन के लिए पुल निर्माण की मांग भी प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
टूटे नहर से खेतों में फैला पानी
टूटे नहर से खेतों में फैला पानीबड़े पैमाने पर धान फसल क्षति की शिकायतपीडि़त किसानों ने की मुआवजा की मांगफोटो-24-खेतों में बरबाद हुए धान के फसल प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय के करीब रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत में टूटे हुए नहर से सैकड़ों एकड़ खेत में अचानक पानी फैल जाने व इसके चलते धान की फसल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement