अररिया : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. सुरक्षा को लेकर गंभीर पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका व एसडीपीओ मो कासिम छठ घाटों का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दे रहे हैं. जबकि जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा के द्वारा भी जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को छठ पर्व के आयोजन में विशेष सतर्कता बरते जाने को लेकर टास्क दिये जा चुके हैं.
जिले में किये गये हैं दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति छठ पर्व का लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जिले से आदेश पारित किया जा चुका है. इसके तहत अररिया के 15 स्थानों पर दंडाधिकारी व 17 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
फारबिसगंज अनुमंडल के सात स्थानों पर सात दंडाधिकारी व सात पुलिस पदाधिकारियों की, जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्र के सात स्थानों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, नरपतगंज थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर, भरगामा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा, कुआड़ी ओपी व सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र में तीन दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का संयुक्त जिलादेश जारी किया गया है.
पुलिस पदाधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए पुलिस केंद्र से भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ पूजा से चार घंटे पूर्व अपना- अपना स्थान ग्रहण कर गंतव्य तक पहुंचने की सूचना संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को भेजेंगे.
छठ को लेकर प्रशासन की तैयारीछठ पर्व को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सांप्रदायिक सोहार्द नहीं खराब हो इसके लिए प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का विशेष निर्देश जारी किया है. साथ ही मुसलिम बाहुल्य हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों पर छठ पर्व मनाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है.
छठ घाटों पर नाव व मोटर बोट के साथ गोताखोर की तैनाती की गयी है. विभिन्न स्थानों पर नियंत्रण कक्ष का भी स्थापना किया जायेगा. अफवाह फैलाने वाले उपद्रवी तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. घाटों पर लाइफ जैकेट के अलावा महाजाल की भी व्यवस्था रहेगी. समूह पदाधिकारियों के द्वारा एंटी सबोटेज जांच की जायेगी.
महिलाओं से जुड़े इस पर्व को देखते हुए घाटों पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती विशेष रुप से किया गया है. निर्धारित स्थलों के अलावा थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती नियमित जारी रहेगी. आसूचना संग्रह को काफी महत्वपूर्ण मानते हुए पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किया गया है. सभी थानाध्यक्ष, समूह पदाधिकारी, एसबीओ को विधि व्यवस्था संबंधित सूचना संग्रह करने के लिए समुचित निदेश जारी किया गया है.
इसके लिए बीडीओ व सीओ को भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भी आसूचना संग्रह करने की जवाबदेही दी गयी है.शांतिपूर्ण पर्व को संपन्न कराने के लिए बनाये गये हैं नियंत्रण कक्ष जिला नियंत्रण कक्ष व अनुमंडल स्तर पर विशेष रूप से अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष सूचना भवन स्थित दूरभाष संख्या 06453- 222309 पर कार्यरत रहेगा. इसके वरीय प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व पुलिस उपाधीक्षक अररिया रहेंगे.
जबकि नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के प्रभार में अपर जिला जन संपर्क पदाधिकारी रहेंगे. जिला संयुक्त आदेश में प्रतिनियुक्त सुरक्षित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे तथा वे प्रभारी पदाधिकारी के दिशा निदेश पर उन्हें आवश्यक स्थलों पर भेजा जायेगा. अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06453- 222070 तथा फारबिसगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06455-222596 पर कार्यरत रहेगा.
बशर्ते कि अनुमंडल के संपूर्ण क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो जाय. नियंत्रण कक्ष में एक पंजी का संधारण अनुमंडल पदाधिकारी कराएंगे, जिसमें प्राप्त सूचनाएं व उस पर की गई कार्रवाई का विवरण अंकित किया जायेगा. परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र, अररिया तदनुसार अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में पुलिस पदाधिकारी व बल को प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
स्वास्थ्य व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था पर भी प्रशासन की रहेगी नजर छठ पर्व को लेकर सभी सरकारी अस्पताल को विशेष निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत विशेष आकस्मिक दवाओं की सुविधा सिविल सर्जन अररिया को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. वे नियंत्रण कक्ष व फारबिसगंज स्थित नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस के साथ चिकित्सा पदाधिकारी व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में करेंगे.
आगजनी शार्ट सर्किट की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग को विशेष निर्देश दिया गया है. एहतियात के तौर पर कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, फारबिसगंज व सहायक विद्युत अभियंता, पंडालों का निरीक्षण करेंगे ताकि विद्युत कर्षण का खतरा नहीं हो.
विद्युत लोड बढ़ाने के लिए राज्य के उच्च अधिकारियों से अनुरोध करने की बात भी कही गयी है. जिले के सभी वितंतु सेट 19 नवंबर तक दो- दो घंटा पर खुला रखने का निर्देश जारी किया गया है. विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पर सौंपा गया है.
ये पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण की जिम्मेदारी निभायेंगे. एसपी खुद कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका छठ पर्व को लेकर विशेष एहतियात बरत रहे हैं. रविवार को उन्होंने एसडीपीओ मो कासिम व नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के साथ शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि पर्व को लेकर जिला से संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है.
सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुसलिम बाहुल्य वाले हिंदू आबादी वाले क्षेत्र में पर्व मनाने के क्रम में सामाजिक विद्वेष फैलाने का प्रयास उपद्रवी तत्वों द्वारा नहीं किया जाय इसके तहत विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये जाने की बात उन्होंने कही. एसपी ने कहा कि छठ आस्था का पर्व है जिले भर में पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी और वे खुद भी हरेक गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.