27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत फोटो-14-मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया मंगलवार को रामपुर से त्रिशुलिया घाट जाने वाली ग्रामीण सड़क पर साहेबगंज के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया. घटना में बाइक सवार कोशकीपुर सिंहिया टोला के 26 वर्षीय मो […]

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत फोटो-14-मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया मंगलवार को रामपुर से त्रिशुलिया घाट जाने वाली ग्रामीण सड़क पर साहेबगंज के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया. घटना में बाइक सवार कोशकीपुर सिंहिया टोला के 26 वर्षीय मो गुड्डू पिता तबारक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी मुताबिक बाइक सवार अपने घर से त्रिशुलिया घाट होकर मुख्यालय आ रहा था. तेज गति के कारण साहेबगंज के समीप तीखी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया. इससे बाइक सहित सवार युवक सड़क के किनारे बने पानी के गहरे गड्ढे में जा गिरा. मृत युवक व दुर्घटना ग्रस्त बाइक संख्या बीआर 39एल 5651 को ग्रामीणों व मौके पर पहुंची पुलिस बलों की मदद से बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर मिले बच्चे की चप्पल से लोगों में घटना में किसी बच्चे के शामिल होने की अफवाह फैल गयी. इस पर ग्रामीण व पुलिस के जवान घंटों गड्ढे में गोता लगाते रहे. शव की तलाश के लिए बाद में जाल लगाया गया. इसके बाद भी शव प्राप्त नहीं होने से लोगों का अफवाह झूठा साबित हुआ. इस दौरान कई घंटों तक पुलिस व स्थानीय लोगों को दूसरे शव की तलाश के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, बैरगाछी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, पुअनि सीके टुड्डू, टाइगर मोबाइल के नवीन कुमार, संजय कुमार व पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें