19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए 76 प्रत्याशी हैं मैदान में

छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए 76 प्रत्याशी हैं मैदान मेंआज खुलेगा किस्मत का तालाएनडीए व महागंठबंधन में माना जा रहा है मुख्य मुकाबलाप्रत्याशियों व समर्थकों की धड़कनें तेजकुछ क्षेत्रों में उलट-पुलट हो जाये तो ताज्जुब नहींमुख्य दलों के छह प्रत्याशी लड रहे हैं पहली बार विधान सभा का चुनावसपा, बसपा,जन अधिकारी पार्टी व एआइएमआइएम […]

छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए 76 प्रत्याशी हैं मैदान मेंआज खुलेगा किस्मत का तालाएनडीए व महागंठबंधन में माना जा रहा है मुख्य मुकाबलाप्रत्याशियों व समर्थकों की धड़कनें तेजकुछ क्षेत्रों में उलट-पुलट हो जाये तो ताज्जुब नहींमुख्य दलों के छह प्रत्याशी लड रहे हैं पहली बार विधान सभा का चुनावसपा, बसपा,जन अधिकारी पार्टी व एआइएमआइएम के प्रदर्शन पर भी रहेगी नजरप्रतिनिधि, अररियाजिले के छह विधान सभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले कुल 76 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला रविवार को खुल जायेगा. जिले में यूं तो एनडीए व महागंठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. लेकिन अगर एक दो क्षेत्रों में कुछ उलट पुलट हो जाये तो बहुत ताज्जुब भी नहीं होगा. वहीं राजनीतिक विश्लेषकों की नजर सपा, बसपा, जन अधिकार पार्टी व एआइएमआइएम के प्रदर्शन पर भी रहेगी. असदउद्दीन ओबेसी के एआइएमआइएम ने केवल रानीगंज क्षेत्र से अपना उम्मीदवार दिया है. रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर जहां प्रशासनिक अमला तैयारियों में व्यस्त रहा. वहीं प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की दिल की धड़कनें तेज रहीं. जबकि आम जन से लेकर बुद्धिजीवी तक टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले अलग अलग एग्जिट पोलों को लेकर माथा पच्ची करते रहे. ड्राइंग रूम से लेकर चौक चौराहों तक एग्जिट पोल को लेकर चर्चा होती दिखी. गौरतलब है कि जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों से कुल 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 15 लोग अररिया व सबसे कम 11 उम्मीदवार सिकटी विधान सभा क्षेत्र में हैं. एनडीए की ओर से भाजपा के चार व लोजपा व हम के एक एक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हम ने जोकीहाट से जदयू के विधान पार्षद मंजर आलम की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कुछ दिनों पूर्व तक जदयू में रहे अजय कुमार झा को लोजपा ने अररिया विधान सभा से टिकट दिया है. महागंठबंधन में अररिया की सीट कांग्रेस के खाते में गयी है. जबकि बाकी पांच में से तीन सीटों पर जदयू व दो पर राजद के उम्मीदवार हैं. खास ये कि दोनों प्रमुख गंठबंधनों के कुल छह प्रत्याशी ऐसे हैं जो पहली बार विधान सभा का चुनाव लड रहे हैं. इन में अररिया से कोंग्रेस के आबिदुर्रहमान, जोकीहाट से हम की जेबा खातून, सिकटी से जदयू के शत्रुघ्न सुमन, फारबिसगंज से भाजपा के मंचन केसरी व राजद के कृत्यानंद विश्वास व रानीगंज से जदयू के अचमित ऋषिदेव शामिल हैं.इस चुनाव के कई और भी दिलचस्प पहलू हैं. सभी छह विधान सभा क्षेत्रों से पप्पू यादव के जन अधिकार पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी दिया है. इन में अररिया के निवर्तमान जदयू विधायक जाकिर हुसैन खान भी शामिल हैं. वे फारबिसगंज से चुनाव लड रहे हैं. वहीं सपा व बसपा जैसी पार्टियों ने कई क्षेत्रों से अपने प्रत्याशी दिये हैं. सपा ने नरपतगंज से पूर्व विधायक इंद्रानंद यादव को व बसपा ने फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि असद उद्दीन ओबेसी की पार्टी ने केवल रानीगंज क्षेत्र से अपना उम्मीदवार दिया. माना जा रहा है कि राजनीतिक विश्लेषकों की नजर इन दलों के प्रदर्शन पर भी रहेगी. देखा ये भी दिलचस्प होगा कि भाजपा अपनी चार सीटों को बचा पाने में कामयाब रही है कि नहीं. क्योंकि भाजपा ने अपने चारों विधायकों का टिकट काट दिया था. वहीं इस मुसलिम बाहुल्य क्षेत्र में महागठबंधन की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक अररिया व जोकीहाट के अलावा भी कमोबेश सभी विधान सभा क्षेत्रों में मुसलिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकने की स्थिति में हैं. अब रविवार को चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि अधिकांश मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनडीए पर भरोसा जताया या फिर नीतीश कुमार-लालू प्रसाद यादव पर. विधान सभा®®®उम्मीदवारों की संख्या नरपतगंज®®®®12रानीगंज®®®®13फारबिसगंज®®®®12अररिया®®®®15जोकीहाट®®®®13सिकटी®®®®11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें