31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे अपहरण कर अर्राबाड़ी लाया गया : पीड़िता

मुझे अपहरण कर अर्राबाड़ी लाया गया : पीड़िता गाजियाबाद में मृतक एखलाक करता था पेंटर का कामप्रतिनिधि, छत्तरगाछमृतक मो अखलाक अंसारी, पिता नईमुद्दीन अंसारी ग्राम टीका टोला थाना कसबा जिला पूर्णिया निवासी दो वर्ष से यूपी के मुरादनगर थाना अंतर्गत मोरता मुहल्ला जिला गाजियाबाद में रह कर पेंटर का काम करता था. इसी बीच एखलाक […]

मुझे अपहरण कर अर्राबाड़ी लाया गया : पीड़िता गाजियाबाद में मृतक एखलाक करता था पेंटर का कामप्रतिनिधि, छत्तरगाछमृतक मो अखलाक अंसारी, पिता नईमुद्दीन अंसारी ग्राम टीका टोला थाना कसबा जिला पूर्णिया निवासी दो वर्ष से यूपी के मुरादनगर थाना अंतर्गत मोरता मुहल्ला जिला गाजियाबाद में रह कर पेंटर का काम करता था. इसी बीच एखलाक वहां से एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया. हालांकि मृतक एखलाक के विरुद्ध मुरादनगर थाना में लड़की के पिता ने 22 अक्तूबर को थाना में कांड संख्या 772/15 दर्ज कराया था. पुलिस के समक्ष अपहृता ने यह बयान दी है कि मो एखलाक मुझे अपहरण कर लाया है और मेरे साथ मारपीट भी करता था. एक दिन मैं अपनी मां से मोबाइल से बात कर यहां का ठिकाना बताया था और मेरे ने यूपी पुलिस के साथ उक्त पते पर पहुंच कर हमें बरामद किया. एखलाक की मौत कैसे हुई इस बात का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा. हालांकि मृतक एखलाक के गले में हाथ लगा हथकड़ी का रस्सी लिपटा हुआ था और नाक से खून बह रहा था. लेकिन यह बात किसी को भी पच नहीं रहा है. मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, पोठिया थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडे, सीओ समीर कुमार आदि मौजूद थे. स्थानीय विधायक डा मो जावेद, मुखिया रईफुद्दीन, मो सलमान, पंसस प्रतिनिधि जोगेन लाल हरिजन, सरपंच शमशाद आलम, वार्ड सदस्य इस्लामुद्दीन, विकी आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाने में सराहनीय भूमिका निभायी. कहते हैं एसपीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. वीडियोग्राफी के बीच मृतक एखलाक का पोस्टमार्टम किया जायेगा. चाहे इस घटना में दोषी जो भी हो उस पर विभागीय तथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहते हैं डीएम डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि मृतक एखलाक के परिजन के समक्ष तथा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें