इवीएम सीआइएसएफ की निगरानी में फोटो 6 केएसएन 7,8इवीएम जमा करने आते चुनाव पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजचुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात भर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी इवीएम मशीन को जमा करने में जुटे रहे. स्थानीय मार्केटिंग यार्ड परिसर में किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशगनंज विधान सभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम बनाया गया है.आरओ ने कराया सीलफोटो 6 केएसएन 6स्ट्रांग रूम को सील करवाते आरओ व अन्य डीएम व उपस्थित संबंधित प्रत्याशियों के चुनाव एजेंटइवीएम जमा कराने के बाद विधान सभा क्षेत्र के चार विधान सभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूप को आरओ व राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुक्रवार को सील किया गया. इस मौके पर सभी दलों के चुनाव एजेंट उपस्थित थे.फोटो 6 केएसएन 5व्रज गृह में तैनात सुरक्षा कर्मी इवीएम रखे जाने के बाद पूरे मार्केटिंग यार्ड को हाई सिक्यूरिटी जोन में रखा गया है. ईवीएम स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए सीआइएसएफ की तैनाती की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि सीआइएसएफ के जवानों को 24 घंटे इवीएम पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के साथ गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. श्री पराशर ने कहा कि 8 नवम्बर तक लगातार सीसीटीवी की निगरानी चलती रहेगी.
BREAKING NEWS
इवीएम सीआइएसएफ की निगरानी में
इवीएम सीआइएसएफ की निगरानी में फोटो 6 केएसएन 7,8इवीएम जमा करने आते चुनाव पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजचुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात भर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी इवीएम मशीन को जमा करने में जुटे रहे. स्थानीय मार्केटिंग यार्ड परिसर में किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशगनंज विधान सभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम बनाया गया है.आरओ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement