नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई साल से पुलिस को चकमा देते हुए अपराध को अंजाम देनेवाले अपराधी मो अफाक को गिरफ्तार कर लिया. अफाक मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या पांच निवासी स्व मुसलिम का पुत्र है. इस पर नरपतगंज थाना व छातापुर थाना में डकैती का मामला दर्ज था.
गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि अफाक की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. कई साल से संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस छापेमारी की जा रही थी. गिरफ्तार अपराधी नरपतगंज थाना सहित सुपौल, मधेपुरा व सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल में घटना को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देता था. इनके खिलाफ आधा दर्जन थाना में मामला दर्ज है. अफाक कुख्यात अपराधी मुन्ना मियां का भाई है.