बहादुरगंज : बहादुरगंज विधानसभा में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया एवं सभी 15 उम्मीदवारों के किस्मत इवीएम में बंद हो गया. मतदान शुरू होते ही अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही व मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया.
इस बीच मतदान के दौरान बूथों पर आधी आबादी के मतदाताओं की हौसला देखते ही बनी. इसी का परिणाम रहा कि लगभग दो बजे दिन तक ही अधिकांश ही बूथों पर मतदान का प्रतिशत 50 तक में जा पहुंचा था. हालांकि कुछेक जगहों पर उस वक्त तक मतदान का प्रतिशत 55 पाया. मिली सूचना के अनुसार मतदान शुरु होते ही यहां नप के वार्ड नंबर 2 स्थित बूथ नंबर 156 मोतीगंज बिरनियां पर ईबीएम में कुछ गड़बड़ी के बीच लगभग पौने घंटा भर मतदान का कार्य बाधित रहा.
जिसे थोड़ी देर के बाद ठीक कर मतदान को सुचारू करवाया जा सका. उधर मतदान प्रतिशत के तहत समेशर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर बिरनियां स्थित मतदान केंद्र संख्या 125 पर मतदान का प्रतिशत 72 तक जा पहुंचा. जबकि झींगाकांटा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 119 एवं 120 दहगांव में वोट का प्रतिशत 67 एवं 86 रहा.
इससे पहले मतदान के दौरान सुबह से शाम के बीच दिन भर पुलिस प्रशासन व अर्धसैनिक बलों के अधिकारी अलग अलग बूथों व सड़क मार्ग पर गश्त लगाते रहे.