अररिया : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के पांचवें व अंतिम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थमने के बाद भी बुधवार को एक पार्टी के विरोध में भ्रामक परचा बांटने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान एचबी रोड कोकर रांची निवासी उदय गोस्वामी व पाटलीपुत्रा कॉलोनी पटना निवासी मुकेश तिवारी के रूप में हुई.
गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वे दोनों एक विज्ञापन एजेंसी में काम करते हैं. दोनों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया. डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, दंडाधिकारी सह बीसीओ कैलाश कुमार कौशल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्र, अनि आफताब आलम, भानु प्रताप सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.