कुर्साकांटा : प्रचार के अंतिम दौर में चुनावी सभा को संबोधित करने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद सिकटी विधानसभा क्षेत्र के कपरफोड़ा मैदान पहुंचे. महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद सुमन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर शब्दबान चलाये.
अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने प्रधानमंत्री को ब्रह्म पिशाच तो अमित शाह को नरभक्षी कहने से भी गुरेज नहीं किया. घटिया कहते हुए प्रधानमंत्री को वादा से मुकरने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं जंगलराज टू आने वाला है, मैं कहता हूं मंगलराज टू आने वाला है. उन्होंने जनता को ब्रह्म पिशाच व नरभक्षी से मुक्ति मिलने का उपाय भी सुझाया. उन्होंने कहा कि एक बोतल दारू, करिया कबूतर काट कर इन दोनों ब्रह्म पिशाच व नरभक्षी को बिहार से भगाएंगे.
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बोलते थे कि पांच करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे व प्रत्येक खाता में 15 लाख रुपये भेजेंगे. क्या हुआ प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा किया. बिहार के मतदाता इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है. मतदाताओं से उन्होंने सिकटी विधानसभा के प्रत्याशी को जिताने की भी अपील की. जदयू के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव मो अनवार फौजी ने विकास के नाम पर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
मंच संचालन पूर्व प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप यादव ने की. मौके पर जिप अध्यक्षा शगुफ्ता अजीम, जिप सदस्या सुशीला देवी, प्रखंड अध्यक्ष मातृका मंडल, जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, सबिता सिंह, मो हातिम, लाल मोहन यादव, संजय सिंह आदि मौजूद थे.