पूनम देवी ने किया रोड शो फोटो 3 केएसएन 5रोड शो करती जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी पूनम देवी व अन्य प्रतिनिधि, दिघलबैंक(किशनगंज)जन अधिकारी पार्टी से किस्मत आजमा रही पूनम देवी ने मंगलवार को रोड शो किया. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गांवों में जाकर उन्होंने लोगों से विजयी होने का आशीर्वाद मांगा. रोड शो में उनके साथ कार्यकर्ता जन अधिकार पार्टी के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली उनके निजी निवास से शुरू होकर दिघलबैंक बाजार, बैरबन्ना, मालटोली, धनतोला, मोहामारी, गन्धर्वडांगा, मालटोली, दुबरी, हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया, पदमपुर, पौआखाली एवं ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से गुजरी. प्रत्याशी पूनम देवी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद कराने का मैंने संकल्प लिया है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को ले कार्य करूंगी. उन्होंने कहा कि यहां के किसान भाईयों का जीवन मकई की खेती पर निर्भर है. मकई की खेती के लिए सही मूल्य का खाद उपलब्ध करना एवं मकई की सही कीमत के लिए मकई फैक्टरी लगवाने का काम करूंगी. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा. मुख्य धारा से कटे गांव, मुहल्लों में पुल सड़क, बिजली पहुंचा कर उसे मुख्य धारा से जोड़ूंगी.
पूनम देवी ने किया रोड शो
पूनम देवी ने किया रोड शो फोटो 3 केएसएन 5रोड शो करती जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी पूनम देवी व अन्य प्रतिनिधि, दिघलबैंक(किशनगंज)जन अधिकारी पार्टी से किस्मत आजमा रही पूनम देवी ने मंगलवार को रोड शो किया. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गांवों में जाकर उन्होंने लोगों से विजयी होने का आशीर्वाद मांगा. रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement