31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा के सक्यिूरिटी ऑडिट में कई खामियां उजागर

मंडल कारा के सिक्यूरिटी ऑडिट में कई खामियां उजागर प्रतिनिधि, किशनगंजएसडीओ मो शफीक व एसडीपीओ कामिनी वाला द्वारा सोमवार को मंडल कारा के सिक्यूरिटी ऑडिट के क्रम में कई खामियों के पाये जाने से स्थानीय प्रशासन के होश उड़ गये है. मंडल कारा के मुख्य द्वार के पहले चेक प्वाइंट की कोई कारगर व्यवस्था जेल […]

मंडल कारा के सिक्यूरिटी ऑडिट में कई खामियां उजागर प्रतिनिधि, किशनगंजएसडीओ मो शफीक व एसडीपीओ कामिनी वाला द्वारा सोमवार को मंडल कारा के सिक्यूरिटी ऑडिट के क्रम में कई खामियों के पाये जाने से स्थानीय प्रशासन के होश उड़ गये है. मंडल कारा के मुख्य द्वार के पहले चेक प्वाइंट की कोई कारगर व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है, जबकि जेल में प्रवेश के पूर्व ही फ्रीस्किंग होना आवश्यक है. गेट पर तैनात बीएमपी जवानों द्वारा हालांकि चेकिंग की जाती है. प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट न होकर बांस व फट्टियों की सहायता से साधारण गेट लगाया गया है जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं है. मंडल कारा के पश्चिमी दिशा में जेल के पीछे घेराबंदी नहीं की गयी है मात्र मुख्य द्वार के निकट ईंटों का ढेर लगा संतरी ड्यूटी करने को विवश हैं, जबकि जेल की सुरक्षा के लिए मात्र दो हवलदार व 8 जवानों की तैनाती की गयी है. जेल सुरक्षा के लिए अति आवश्यक माने जाने वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरण भी महीनों से खराब पड़े हैं, जबकि मुख्य द्वार पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी वर्षों से खराब पड़ा है, जिस कारण मुख्य द्वार के साथ साथ मुलाकातियों पर भी नजर नहीं रखी जा रही है. इसके साथ ही मंडल कारा के दो मेटल डिटेक्टर भी वर्षों से खराब पड़े हैं, जबकि हैंड मेटल डिटेक्टर व बैग स्केनर उपलब्ध ही नहीं है और तो और जेल प्रशासन को मिले 16 वॉकी टॉकी भी कार्यरत नहीं है. जेल परिसर में समुचित रोशनी की व्यवस्था के लिए लगाये गये पांच सोलर सेल में से फिलहाल मात्र एक सेल ही कार्यरत हैं. सोमवार को सिक्यूरिटी ऑडिट को पहुंची टीम ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी है. क्या कहते हैं जेल अधीक्षक इस संबंध में पूछे जाने पर कारा अधीक्षक कृपा शंकर पांडे ने बताया कि जेल की खामियों के संबंध में बार-बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व पत्राचार करने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें