28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी तो उदा बनेगा प्रखंड : जीतन राम मांझी

सरकार बनी तो उदा बनेगा प्रखंड : जीतन राम मांझी फोटो-42-चुनावी सभा को संबोधित करते जीतन राम मांझी.प्रतिनिधि, जोकीहाटजो खुद कमजोर हो वह आप का क्या काम करेगा. मुलायम सिंह और तारिक अनवर से मिल कर महागंठबंधन बनाया. जब इन लोगों ने बिहार में काम करने के बिंदुओं पर सुझाव दिया तो ये लोग पीछे […]

सरकार बनी तो उदा बनेगा प्रखंड : जीतन राम मांझी फोटो-42-चुनावी सभा को संबोधित करते जीतन राम मांझी.प्रतिनिधि, जोकीहाटजो खुद कमजोर हो वह आप का क्या काम करेगा. मुलायम सिंह और तारिक अनवर से मिल कर महागंठबंधन बनाया. जब इन लोगों ने बिहार में काम करने के बिंदुओं पर सुझाव दिया तो ये लोग पीछे हट गये. इन लोगों ने इनकी मंशा को भांप कर महागंठबंधन से अलग हो गये. नीतीश जी को बिहार का विकास नहीं चाहिए. झूठ बोल कर सत्ता हासिल कर चेहरा चमकाना चाहते हैं. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के उमा नाथ राय हाई स्कूल उदा हाट के मैदान में चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि हमारा गंठबंधन समन्वय का संगठन है. जिस प्रकार बिना कमल का घर की शोभा नहीं होती. रामविलास पासवान जी घर ले कर आये तो उपेन्द्र कुमार कुशवाहा जी पंखा लगाये तो हमारे बच्चे आज देश विदेश और प्रदेश में जा कर काम करते हैं. उनसे हमेशा हमारी बात होती रहे तो हमने टेलीफोन लाया. यह समन्वय है. नीतीश जी अब अल्पसंख्यकों को भाजपा का डर दिखा कर सत्ता पाना चाहते हैं. आप उनसे पूछिए कि अटल जी की सरकार में कृ षि मंत्री,रेल मंत्री और भाजपा के आशीर्वाद से दस साल मुख्यमंत्री रहे, उस समय भाजपा अल्पसंख्यकों को नहीं भगाया. आज सोनिया और लालू से महागंठबंधन बना कर कहता है कि एनडीए की सरकार बनी तो अल्पसंख्यकों को भगा देगा. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में सबों के हित और सभी धर्मों का सम्मान करना लिखा है. कोई किसी को न तो अपमानित कर सकता है और न ही किसी को धार्मिक ठेस पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि जब मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया तो मैं बिहार के विकास के लिए चौतीस,पैंतीस निर्णय लिया. किसानों का बिजली बिल माफ किया,छात्रों को छात्रवृत्ति, बाईस हजार सफाई कर्मी की बहाली का निर्णय लिया था,चौकीदार,दफादार, होमगार्ड का 60 साल,आशा,ममता,रसोईया आदि के लिए मैंने जब काम करना शुरू किया तो नीतीश जी को लगने लगा कि मांझी जिस तरह काम कर रहा है. इनके काम करने की शैली की चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी होने लगी तो नीतीश जी घबड़ा गये उनको लगा कि यह व्यक्ति अगर इसी तरह काम करता रहा तो हम लोगों का क्या होगा और आठ महीने में ही हमको हटा दिया. हम ने पहली बार मदरसा में कंप्यूटर शिक्षा के लिए फंड दिया. उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि यहां आखिरी चरण का चुनाव हो रहा है. गंठबंधन सरकार बनाने से अधिक सीट जीत चुकी है. 180 का लक्ष्य प्राप्त करना है इस लिए आप अपने प्रत्याशी जेबा खातून के टेलिफोन छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनावें. सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि पांच तारीख को आप के यहां वोट डाला जायेगा मैं गंठबंधन के प्रत्याशी जेबा खातून के लिए वोट मांगने आया हूं. उदा को प्रखंड बनाने के नाम पर आप को ठगते आया है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि छ: महीने के अंदर प्रखंड बनेगा. उन्होंने वर्तमान विधायक पर बोलते हुए कहा कि किस झंडा को ले कर विधायक बने थे. आज उस झंडा का भय दिखा रहे हैं. सभा को नरेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया.सभा की अध्यक्षता जुबेर आलम ने किया और मंच संचालन याकूब ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें