जात-पात की राजनीति कर रहे हैं नीतीश : मनोज तिवारी जोकीहाट हाइस्कूल के मैदान में किया चुनावी सभा को संबोधित फोटो-4-जोकीहाट के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते मनोज तिवारी. प्रतिनिधि, जोकीहाटबिहार में पैंतीस साल तक कांग्रेस, पंद्रह साल तक लालू और दस साल तक नीतीश ने शासन किया. इतने दिनों में बिहार का विकास तो नहीं हुआ पर बिहार में दुष्कर्म, हत्या, अपराध का विकास जरूर हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार का विकास चाहते हैं. ये पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही लालकिला से कहा कि बिना बिहार के विकास से देश का विकास नहीं हो सकता. उक्त बातें रविवार को उच्च विद्यालय जोकीहाट के मैदान में चुनावी सभा में सिने कलाकार व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कही. मंच पर आते ही उमड़ी भीड़ को देखते हुए चिर परिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि हम आप सब के नमस्कार कर रहल बानी. उन्होंने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि जब तक भाजपा वालों के साथ थे, तो उस समय मंगल राज था. भाजपा के साथ रह कर दो बार मुख्यमंत्री रहे. उस समय भाजपा सांप्रदायिक पार्टी नहीं थी. आज अलग होने पर भाजपा सांप्रदायिक पार्टी हो गयी. उन्होंने कहा कि अब नीतीश जी घोटालेबाजों की टीम बना कर जात-पात की राजनीति करने लगे हैं. जात-पात के नाम पर आपस में लड़ा कर सत्ता पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लड़ाई ही लड़नी है तो नीतीश जी गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़ें. सभा में भीड़ को देखते हुए कहा कि मैं अब तक 144 सभा कर चुका हूं. हर सभा में उमड़ती भीड़ ने सिद्ध कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. मतदाताओं से कहा कि आप अपने गंठबंधन के उम्मीदवार हम के प्रत्याशी को टेलीफोन चुनाव चिह्न पर वोट दे कर भारी मतों से जिता कर भेजें और आप का प्रत्याशी मंत्री बनेगी. सभा को यूपी के पूर्व सांसद एसपी सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो बिहार का चौमुखी विकास होगा. मंच पर हम प्रत्याशी के पति विधान पार्षद मंजर आलम, पलासी के प्रखंड अध्यक्ष रामा नंद साह, जागेश्वर ठाकुर, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश राम, याकूब, विधानसभा प्रभारी दयानंद मंडल आदि मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जोकीहाट के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने की और मंच संचालन अजय नंदन ठाकुर ने किया.
BREAKING NEWS
जात-पात की राजनीति कर रहे हैं नीतीश : मनोज तिवारी
जात-पात की राजनीति कर रहे हैं नीतीश : मनोज तिवारी जोकीहाट हाइस्कूल के मैदान में किया चुनावी सभा को संबोधित फोटो-4-जोकीहाट के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते मनोज तिवारी. प्रतिनिधि, जोकीहाटबिहार में पैंतीस साल तक कांग्रेस, पंद्रह साल तक लालू और दस साल तक नीतीश ने शासन किया. इतने दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement