खानाबदोश मताधिकार से रहेंगे वंचितफोटो:9-मैदान में गुजर-बसर कर रहे खानाबदोश. प्रतिनिधि, फारबिसगंज लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां आयोग के द्वारा मतदान में शामिल होने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ खानाबदोश को वोट नहीं गिराने का मलाल सता रहा है, जिससे लोकतंत्र के एक हिस्ते वोट गिराने से वंचित रह जाते हैं. जानकारी के अनुसार खानाबदोशों की गिनती देश की जनगणना में तो होती है लेकिन वोट गिराने का अधिकार नहीं मिलता. इनकी भी वोट गिराने की व्यवस्था अलग से होनी चाहिए. जिस कारण चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है इनकी मायूसी बढ़ती जा रही है. समुदाय के अरविंद लाठोर कहते हैं फारबिसगंज अनुमंडल में लगभग सात साल से गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन हमलोगों को कोई देखने पूछने वाला नहीं नेता भी सामने से निकल जाते वो जानते हैं कि इनकी वोट की जरूरत नहीं. फुलनवा लाठोर कहते हैं कि हमलोग भारत वासी नहीं जो इस महापर्व में हमलोग को वंचित रखा जा रहा है कोई अलग से व्यवस्था होनी चाहिए. टेपल लाठोर कहते हैं कि भोंपू में आवाज आता है सबका विकास-सबके साथ यहां तो लोकतंत्र एक हिस्से के अधिकार ही गायब है.
BREAKING NEWS
खानाबदोश मताधिकार से रहेंगे वंचित
खानाबदोश मताधिकार से रहेंगे वंचितफोटो:9-मैदान में गुजर-बसर कर रहे खानाबदोश. प्रतिनिधि, फारबिसगंज लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां आयोग के द्वारा मतदान में शामिल होने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ खानाबदोश को वोट नहीं गिराने का मलाल सता रहा है, जिससे लोकतंत्र के एक हिस्ते वोट गिराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement