37 नि:शक्तों के बीच ट्राइ साइकिल, 16 नि:शक्तों के बीच व्हीलचेयर, 16 नि:शक्तों के बीच बैशाखी, छह नि:शक्तों को वाकिंग स्टिक, नौ नि:शक्तों को सोलर बैटरी व नौ नि:शक्तों को सुनने वाली मशीन दी गयी
किशनगंज: सीमा क्षेत्र में बसे ग्रामीणों के दिल पर राज करने तथा आपसी सदभाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के बीच, व्हील चेयर, तिपहिया साइकिल,बैशाखी, सुनने वाली मशीन इत्यादि सामानों का वितरण किया. सीमा सुरक्षा बल की 66वीं वाहिनी द्वारा सीमा चौकी सिमेट्री में इस प्रोग्राम में सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एसके सुद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सुद ने कहा कि बीएसएफ की सीमाओं के साथ साथ सीमा क्षेत्र में बसने वाले लोगों की सुरक्षा भी करता है तथा इनके सामाजिक उत्थान के लिए सदा प्रयत्नशील रहता है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ समय समय पर ग्रामीणों के साथ इस तरह का आयोजन कर उनके बीच विश्वास और भरोसा पैदा करती है. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान के लिए बीएसएफ इस तरह की जन कल्याण कारी योजनाओं को भविष्य में भी जारी रखेगा. इस मौके पर श्री सूद ने 37 नि:शक्तों के बीच तिपहिया साइकिल, 16 नि:शक्तों के बीच व्हील चेयर, 16 नि:शक्तों के बीच बैशाखी, 6 नि:शक्तों को वाकिंग स्टीक, 9 नि:शक्तों को सोलर बैटरी व 9 नि:शक्तों को सुनने वाली मशीन प्रदान किया. वहीं बाबा अध्यक्षा उत्तर बंगाल सुरेखा सूद व बाबा अध्यक्षा किशनगंज सेक्टर सुनीता राणा ने इस मौके पर 120 गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया. इस मौके पर सेक्टर मुख्यालय किशनगंज के उप महानिरीक्षक चयन राणा, 66वीं वाहिनी के कमांडेंट के गणोश, द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश कुमार, उप समादेष्टा प्रवीण कुमार व शैलेंद्र शर्मा के साथ साथ कई अन्य बीएसएफ पदाधिकारी, जवान व स्थानी लोग उपस्थित थे.