जो 67 वर्षों में नहीं हुआ वह तीन वर्षों में होगा: एखलाक आलम फोटो:10- मंच पर उपस्थित भगवान सिंह कुशवाहा व एखलाक अहमद प्रतिनिधि, नरपतगंजजन अधिकार की लड़ाई के लिए जन अधिकार पार्टी का निर्माण किया गया है. एक बार पप्पू यादव के हाथ को मजबूत करें जो 67 वर्षों में नहीं हुआ वह काम मात्र तीन वर्षों में होगा. यह बातें गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड के कुनकुन देवी उच्च विद्यालय फुलकाहा के परिसर में जन अधिकार पार्टी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एखलाक आलम ने कही. उन्होंने कहा कि नीतीश का 10 साल, लालू का का 15 साल आपने देखा है. कहां है बिहार, कहां पहुंचना चाहिए बिहार, देश में गरीब व बीमार राज्यों में 28 वें पदान पर है. 40.65 प्रतिशत लोग गरीब रेखा से नीचे रहने को विवश हैं. 55 प्रतिशत नौजवान रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में रहते हैं. जनता को गुमराह करने के लिए पिछड़ा आरक्षण मजहब का कार्ड का राजनीतिक खेला जा रहा है. वहीं बिहार के विकास के लिए एक बार तीसरा मोरचा के जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव के हाथ मजबूत करने के लिए नरपतगंज जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बार तीसरा मोरचा के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को मत देकर पप्पू यादव का हाथ मजबूत करें. ताकि बिहार के विकास की रफ्तार तेज हो सके. सभा की अध्यक्षता व मंच संचालन सुशील राही ने किया. इस मौके पर मो आसीफ, मुस्तकीन गुलाम कादिर, देवानंद मालाकर, विनय झा, पृथ्वी ऋषिदेव, कारी उरांव, नीलेश कुमार, रोशन कुमार विक्की, मुकेश सादा, रघुवंश यादव, बोलबम यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जो 67 वर्षों में नहीं हुआ वह तीन वर्षों में होगा: एखलाक आलम
जो 67 वर्षों में नहीं हुआ वह तीन वर्षों में होगा: एखलाक आलम फोटो:10- मंच पर उपस्थित भगवान सिंह कुशवाहा व एखलाक अहमद प्रतिनिधि, नरपतगंजजन अधिकार की लड़ाई के लिए जन अधिकार पार्टी का निर्माण किया गया है. एक बार पप्पू यादव के हाथ को मजबूत करें जो 67 वर्षों में नहीं हुआ वह काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement