27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं की खामोशी से परेशान हैं प्रत्याशी

मतदाताओं की खामोशी से परेशान हैं प्रत्याशीगांव का भूगोल हर वर्ष बदलता है, सीने में है इसका दर्दमतदाता, मतदान को लेकर है उत्साहित फोटो:2- प्रतिनिधि, अररिया लोकतंत्र के महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की हर कवायद कर रहा है. उड़न खटोला का दौड़ […]

मतदाताओं की खामोशी से परेशान हैं प्रत्याशीगांव का भूगोल हर वर्ष बदलता है, सीने में है इसका दर्दमतदाता, मतदान को लेकर है उत्साहित फोटो:2- प्रतिनिधि, अररिया लोकतंत्र के महापर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की हर कवायद कर रहा है. उड़न खटोला का दौड़ भी जिले में लगातार शुरू हो गया है. बड़े वाहनों की कमी की वजह से यात्रा करने वालों के लिए ऑटो ही एक मात्र सहारा बन गया है. दशहरा, दीपावली, मुहर्रम के बीच लोकतंत्र का महापर्व मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान भी चल रहा है. ऐसे में मतदाताओं में उत्साह तो दिख जा रहा है. लेकिन मतदाताओं की खामोशी से अमूमन सभी प्रत्याशी परेशान नजर आते हैं. हालांकि जीत का दावा सभी प्रत्याशी कर रहे हैं. मतदाताओं की खामोशी के साथ सभी की बातों को सुनते हैं व भरोसा भी देते हुए बताते भी है कि अमुक गांव, अमुक वार्ड में मेहनत करने की जरूरत है. कुरेदने पर यह नहीं कहते कि मतदान किसके पक्ष में करेंगे. जाहिर सी बात है कि भले ही साक्षरता-शिक्षा में जिला अब भी पिछड़ा हुआ माना जाता है. समस्याओं के अंबार से रोज व रोज जूझता है. नदी, नालों को अब भी चचरी के सहारे पार करते हों. शौचालय के अभाव में बांस झाड़ी में शौच की विवशता हो. अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो. कटाव से हर साल दर्जनों गांव का भूगोल बिगड़ जाता है. बावजूद इस दर्द को सीने में छुपाये मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित हैं. नाम नहीं छापने व फोटो लेने से मना करते दर्जन भर लोग कहते हैं कि मतदान तो करेंगे ही. मगर सोच-समझ कर करेंगे, जो प्रत्याशी दिल को भायेगा. उसी के चुनाव निशान का बटन दबायेंगे. फोटो व नाम छपेगा तो देखार हो जायेंगे. तब परेशानी बढ़ जायेगी. बहरहाल, पांच नवंबर को मतदान के लिए उत्साहित मतदाता जुबान नहीं खोल रहे हैं. इससे प्रत्याशियों में बेचैनी होना लाजिमी है. मगर मतदाताओं में आयी जागरूकता यह बयां करती है कि अपने कर्तव्य व अधिकार को बखूबी समझने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें