भरगामा़ : जमुवान गांव के लोगों ने बिजली की मांग को लेकर अररिया सुपौल एनएच को जमुवान गांव के पास जाम कर दिया़ जाम के कारण एनएच के दोनों ओर सैकड़ों वाहन की कतार खड़ी हो गयी. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. साथ ही बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये.
जाम की सूचना पर भरगामा के दारोगा रामेश्वर सिंह सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने जाम समर्थकों को समझाया-बुझा कर जाम तोड़वाया. जाम समर्थकों ने बताया कि भरगामा पंचायत के वार्ड नंबर नौ एवं दस को छोड़कर सभी जगहों पर बिजली का काम किया जा चुका है़ मगर बिजली विभाग के लोगों द्वारा दोनों वार्ड की अनदेखी की गयी. लोगों का कहना था कि अगर चुनाव पूर्व दोनों वार्ड में बिजली नहीं लगी तो वे लोग वोट का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे.