फारबिसगंज : बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के अंतिम व पांचवें चरण में होने वाले चुनाव से ठीक पहले आगामी दो अक्तूबर को स्थानीय आइटीआइ मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर सोमवार को अधिकारियों ने आइटीआइ मैदान पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया.
स्थल निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी पूर्णिया राम नारायण सिंह, डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, डीएसपी अररिया मो कासिम, सीओ विष्णु देव सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता कुंदन सिंह सहित अन्य शामिल थे.
अधिकारियों ने आइटीआइ मैदान में बन रहे हेलीपैड, सभा स्थल, मुख्य द्वार सहित मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया. इधर दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन भी सोमवार की शाम आइटीआइ मैदान पहुंच कर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कनीय पदाधिकारी को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया.