31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब जब्त, सात लोगों पर प्राथमिकी

अवैध शराब जब्त, सात लोगों पर प्राथमिकी किशनगंज. अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध उत्पाद विभाग के द्वारा जारी अभियान के तहत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गलगलिया एवं कुकुरबाघी पंचायत स्थित साहेबगंज गांव में कुल सात […]

अवैध शराब जब्त, सात लोगों पर प्राथमिकी किशनगंज. अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध उत्पाद विभाग के द्वारा जारी अभियान के तहत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गलगलिया एवं कुकुरबाघी पंचायत स्थित साहेबगंज गांव में कुल सात जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में 85 लीटर तैयार चुलाई शराब एवं चुलाई शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला 290 किलो जावा गुड़ और तीन चुलाई मशीन बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी करने उत्पाद विभाग की टीम जैसे ही पहुंची शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गये. इस मामले में शामिल दो लोगों की पहचान की गयी है, जिसमें राम नारायण सहनी एवं इलियास टोपो शामिल है. इन दोनों के अलावा पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. श्री रंजन ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें