सीमा क्षेत्र में तस्कर हो रहे हैं सक्रियहो रही है पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करीखुफिया निदेशालय के निर्देश के बाद है सीमा क्षेत्र में हाई एलर्ट घोषितएसएसबी की सक्रियता पर 47 दिनों के अंदर बरामद हुए आठ लाख 13 हजार रुपये के जाली नोट फोटो-7-कुआड़ी बीओपी में जब्त तेल का गैलन.प्रतिनिधि, अररिया नेपाल सीमा पर प्रदर्शनकारियों के द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के कारण सीमा पर जरूरी सामग्रियों की आवाजाही बंद है. इसका फायदा तस्कर जम कर उठा रहे हैं. सीमा क्षेत्र पर सुबह से शाम तक एसएसबी व पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे पेट्रोलियम पदार्थों, मवेशी, जूट, खाद्यान्न की तस्करी जोरों पर है. नेपाल में इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत के दौर से गुजर रहा है. इसका फायदा तस्कर जम कर उठा रहे हैं. जिले का 75 किलोमीटर का क्षेत्र नेपाल से सटे खुली सीमा है. प्रशासन द्वारा आये दिनों तस्करों पर लगाम लगाये जाने को लेकर कार्रवाई की जाने की बात कही जाती रही है. हालांकि कुछ मामलों में एसएसबी के हाथ सफलता भी दर्ज हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी चुनाव आचार संहिता में भी सीमा क्षेत्र के पेट्रोल पंपों से खुलेआम गैलन में तस्कर तेल भर कर बॉर्डर पास कराते हैं, जबकि सीमा पर एसएसबी के चौकियों के अलावा पुलिस की भी चौकी सीमा के हर एक गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूर्व से ही हाई एलर्ट कराये गये हैं. हाई एलर्ट के बाद भी तस्करों के द्वारा तस्करी की घटना को अंजाम देना पुलिस व एसएसबी के गतिविधि पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है. शुक्रवार की सुबह सीमा पर तस्कर द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों को मजदूरों के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा था. पत्रकार द्वारा फोटोग्राफी होता देख तस्कर तेल से भरा गैलन छोड़ भाग गया. सूचना पाकर पहुंचे 28 वीं वाहिनी कुआड़ी बीओपी द्वारा तेल से भरे गैलन को बीओपी लाया गया. गृह मंत्रालय के द्वारा जारी है हाई एलर्टमधेशियों द्वारा व्यापार बिंदुओं को बाधित किये जाने के बीच जेहादी तत्वों की आवाजाही, सीमा क्षेत्र में जाली नोटों और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिये गृह मंत्रालय द्वारा नेपाल से जुड़ी सुगम सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जानकारी अनुसार सुरक्षा घेरा को स्थापित करने को लेकर 15 किलोमीटर के दायरे को बहूस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाये जाने पर गृह मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जा रहा है. गृह मंत्रालय के खुफिया निदेशालय ने सिविल व सेना के पदाधिकारियों को पूर्व में ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका जाहिर की थी. जो कि अब सही साबित होती दिख रही है. एसएसबी हुआ सतर्कराजस्व खुफिया निदेशालय के निर्देश के बाद हरकत में आयी एसएसबी ने तस्करी के एक दर्जन से भी ज्यादा मामलों का उद्भेदन करने में सफलता हासिल किया है आचार संहिता लागू होने के महज 48 घंटे के बाद 09 सितंबर को फारबिसगंज प्रखंड के चोरा परवाहा मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक राजकुमार साह के बाइक के डिक्की से एक लाख पंद्रह हजार रुपये का जाली नोट बरामद किया था. इस मामले में राजकुमार साह के अलावा जितेंद्र मंडल की भी गिरफ्तारी एसएसबी के 56 वीं वाहिनी के द्वारा की गयी थी. दोनों तस्कर के निशानदेही पर गिरफ्तार शिक्षक के घर से दो लाख रुपये का जाली नोट बरामद हुआ था. दस अक्तूबर को ही कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हत्ता चौक पर एसएसबी के 56 वी वाहिनी के जवानों द्वारा 12 किलो गांजा की बरामदगी हुई थी. 12 अक्तूबर 15 को सिकटी बीओपी के एसएसबी द्वारा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणरपुर चौक पर 18 किलोग्राम का हाथी दांत 45 लाख रुपये मूल्य का बरामद किया गया. 21 अक्तूबर को फुलकाहा बीओपी द्वारा आठ मवेशियों को जब्ज किया गया जिसे नेपाल से भारत में प्रवेश कराया जा रहा था. 20 अक्तूबर को 28 वीं वाहिनी के कुआड़ी बीओपी के प्रभारी शेखर कुमार द्वारा कुआड़ी बेरगाछी सड़क पर एक ट्रक चाइनिज लहसुन मूल्य चालीस लाख रुपये की बरामदगी किया गया. 20 अक्तूबर को नेपाली मूल के तीनपैनी निवासी की सुंदरी मंठ से कुसा्रकांटा थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार किया गया. 20 अक्तूबर को फारबिसगंज के आइटीआइ कॉलेज के समीप एनएच पर एसएसबी द्वारा चार लाख 98 हजार रुपये के जाली नोट की बरामदगी किया गया. जिसे लाने वाले तस्कर मालदाह निवासी मैमुल हक को भी गिरफ्तार हुआ. इतनी सफलताओं के बावजूद भी सीमा पर तस्करी का किया जाना प्रशासन के सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. क्या कहते हैं सेनानायक 56 वीं बटालियन के सेनानायक नीरज चंद्र ने इस संबंध में बताया कि तस्करी पर पूर्ण रूपेण लगाम लगाने की दिशा में एसएसबी के जवान सक्रिय हैं. विगत कुछ दिनों में हमारे जवानों ने अच्छा काम किया है. अगर फिर भी ऐसा कुछ होने की शिकायत मिलती है तो जांच के बाद वैसे सीमा चौकियों के बीओपी प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी . क्या कहते हैं एसपीइधर, इस संबंध में पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि सीमा पर अवस्थित थाना क्षेत्रों से होकर पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी से संबंधित मामले मेरे संज्ञान में नहीं आये हैं. आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है. छानबीन की जायेगी दोषी पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सीमा क्षेत्र में तस्कर हो रहे हैं सक्रिय
सीमा क्षेत्र में तस्कर हो रहे हैं सक्रियहो रही है पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करीखुफिया निदेशालय के निर्देश के बाद है सीमा क्षेत्र में हाई एलर्ट घोषितएसएसबी की सक्रियता पर 47 दिनों के अंदर बरामद हुए आठ लाख 13 हजार रुपये के जाली नोट फोटो-7-कुआड़ी बीओपी में जब्त तेल का गैलन.प्रतिनिधि, अररिया नेपाल सीमा पर प्रदर्शनकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement