27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-16,अररिया की खबरें.

फाईल-16,अररिया की खबरें. व्यय प्रेक्षकों ने की प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं के साथ बैठक, दिये टिप्स, कहाजांच के लिए व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया तो होगी कार्रवाईखर्च छुपाने का प्रमाण मिला तो चुनाव आयोग को दी जायेगी सूचनास्टार प्रचारक के मंच पर दिखे प्रत्याशी, तो वहन करना होगा खर्चफोटो-8-चुनाव अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते व्यय प्रेक्षक […]

फाईल-16,अररिया की खबरें. व्यय प्रेक्षकों ने की प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं के साथ बैठक, दिये टिप्स, कहाजांच के लिए व्यय पंजी प्रस्तुत नहीं किया तो होगी कार्रवाईखर्च छुपाने का प्रमाण मिला तो चुनाव आयोग को दी जायेगी सूचनास्टार प्रचारक के मंच पर दिखे प्रत्याशी, तो वहन करना होगा खर्चफोटो-8-चुनाव अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते व्यय प्रेक्षक प्रतिनिधि, अररियारविवार को विस चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के साथ हुई बैठक में चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षकों ने जहां निर्वाचन व्यय संबंधी पंजियों व अभिलेखों को संधारित करने के टिप्स दिये. वहीं ये भी बताया कि पार्टी के स्टार प्रचारकों की सभाओं में अगर मंच पर प्रत्याशी नजर आयेंगे तो खर्च का एक हिस्सा उम्मीदवार के खर्च में भी जोड़ा जायेगा.मिली जानकारी के मुताबिक डीआरडीए सभा भवन में हुई बैठक में चुनाव आयोग के व्यय प्रेक्षक विनोद चक्रवर्ती व केएस रामुवालिया ने कहा कि व्यय संबंधी सभी पंजियों का सही ढंग से संधारण जरूरी है. जांच के क्रम में कैश बुक व दैनिक व्यय पंजी सहित अन्य संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करना आवश्यक है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी. निर्देश दिया गया कि जांच की निर्धारित तिथि को सभी तरह की पंजियों के साथ सभी तरह के वाउचर व बैंक स्टेटमेंट भी जमा करने होंगे. जांच के बाद आवश्यक अभिलेखों की फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी. व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी प्रभात कुमार झा व अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यय प्रेक्षकों ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि चुनाव संबंधी सभी खर्च संबंधित बैंक खाता से निकाली गयी राशि से ही की जानी है.चंदे के रूप में 20 हजार से अधिक की राशि बिना डिक्लेरेशन स्वीकार नहीं की जा सकती है. प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के बाबत बताया गया कि पार्टी के स्टार प्रचारक केवल पार्टी का प्रचार कर सकते हैं. अगर इस मंच से प्रत्याशी विशेष के लिए वोट की अपील की जायेगी तो मंच आदि का खर्च प्रत्याशी के हिसाब में जोड़ा जायेगा. यही नहीं बल्कि स्टार प्रचारक के मंच पर अगर प्रत्याशी का फोटो भी दिख गया तो हेलीकॉप्टर व यात्रा व्यय को छोड़ बाकी का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जायेगा. यही बात प्रचार रथ के साथ भी लागू होगी. लिहाजा प्रत्याशियों को अपने खर्च के संधारण में इन खर्चों पर ध्यान देना होगा. व्यय प्रेक्षकों ने यहां तक कहा कि प्रत्याशियों के व्यय पंजी व लेखा टीम के शैडो रजिस्टर में दर्ज अनुमानित खर्च में बहुत भिन्नता नहीं होनी चाहिए. ऐसा हुआ तो प्रत्याशियों से जवाब तलब किया जायेगा. वहीं प्रेक्षकों ने कहा कि प्रत्याशियों को चाहिए कि वे छोटे से छोटे खर्च का भी हिसाब किताब रखें. खर्च छिपाया गया, तो इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग को सूचना दी जायेगी. चुनाव आयेगा बड़ी कार्रवाई कर सकता है. बैठक में प्रत्याशियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के अलावा सहायक व्यय प्रेक्षक व अकाउंटिंग टीम के सदस्य भी मौजूद थे.पोस्टल बैलेट पेपर द्वारा मतदान आज सेअररिया. जोकीहाट विधान सभा के लिए पोस्टल बैलेट पेपर द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इसमें चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी भाग ले सकेंगे. इसके लिए अररिया कॉलेज व उच्च विद्यालय में सुविधा केंद्र बनाया गया है.इस संबंध में जोकीहाट विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र ज्ञापांक 105, दिनांक 24 अक्तूबर 2015 के मुताबिक स्थापित सुविधा केंद्रों में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी 26 अक्तूबर के पूर्वाह्न 10 बजे से डाक मत पत्र द्वारा मत डाल सकेंगे. उक्त प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक चलेगी. इसकी सूचना जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें