31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम में युवाओं ने दिखाये करतब

मुहर्रम में युवाओं ने दिखाये करतब फोटो 24 केएसएन 4,6,12करतब दिखाते युवा, फल चौक पर मुस्तैद एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला व जवान.प्रतिनिधि, किशनगंज अकीदत के साथ इसलाम धर्मावलंबियों ने शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया. संध्या चार बजे से विभिन्न मुहल्ला स्थित इमामबाड़ों से जुलूस की शक्ल में ताजिया निकाले गये. शाम […]

मुहर्रम में युवाओं ने दिखाये करतब फोटो 24 केएसएन 4,6,12करतब दिखाते युवा, फल चौक पर मुस्तैद एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी बाला व जवान.प्रतिनिधि, किशनगंज अकीदत के साथ इसलाम धर्मावलंबियों ने शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया. संध्या चार बजे से विभिन्न मुहल्ला स्थित इमामबाड़ों से जुलूस की शक्ल में ताजिया निकाले गये. शाम ढलते-ढलते लगभग सभी ताजिया सौदागर पट्टी रोड पहुंच गये. चूड़ीपट्टी से लेकर सौदागर पट्टी-फल चौक तक लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. ताजिये में शामिल युवकों द्वारा दिखाये जा रहे करतब को देखने के लिए ताजिया के गुजरने वाले रास्तों में पड़ने वाले घरों की छतों के ऊपर महिलाएं एवं बच्चों की भीड़ जमा थी. लाठी, तलवार, भाला, गड़ासे व अन्य हथियार लेकर एक से बढ़ कर एक खतरनाक करतब दिखाते युवकों के उत्साह वर्द्धन के लिए वाह-वाह के नारे एवं ढोल की आवाज से पूरा शहर गूंज रहा था. बीच बीच में एनाउंसर सावधानी एवं सुरक्षा के साथ मुहर्रम खेलने की भी सलाह दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें