31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-21,अररिया की खबरें.

फाईल-21,अररिया की खबरें. नीतीश ने न्याय के साथ विकास किया है:गुलाम नबी आजाद फोटो:21-सभा को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि, भरगामा बिहार में एक पार्टी को हराने या जिताने की बात नहीं है. सवाल है कि हिंदुस्तान जिंदा रहेगा या नहीं. देश में धर्मनिरपेक्षता जिंदा रहेगा या नहीं. ये आज देश के समक्ष यह […]

फाईल-21,अररिया की खबरें. नीतीश ने न्याय के साथ विकास किया है:गुलाम नबी आजाद फोटो:21-सभा को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि, भरगामा बिहार में एक पार्टी को हराने या जिताने की बात नहीं है. सवाल है कि हिंदुस्तान जिंदा रहेगा या नहीं. देश में धर्मनिरपेक्षता जिंदा रहेगा या नहीं. ये आज देश के समक्ष यह एक अहम सवाल बन कर तैर रहा है. उक्त बातें बीरनगर करबला के मैदान में आयोजित महती सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद ने कही. वे यहां रानीगंज विधान सभा के जदयू प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव के समर्थन में आयोजित सभा में बोल रहे थे. उन्होंने अल्पसंख्यक बहुल इस गांव में कहा कि मैं हिंदु लेखक,साहित्यकार,पत्रकार को धन्यवाद देता हूं कि दादरी,हिमाचल,जम्मू की घटना के विरोध में उनलोगों ने अपना पुरस्कार लौटा दिया. ऐसे हिंदु के वजह से ही देश में धर्मनिरपेक्षता जिंदा है. उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हुआ है. नीतीश ने न्याय के साथ विकास किया है. पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा की संख्या दो लाख से साढ़े आठ लाख तक पहुंच गयी है. यूपीए की सरकार ने बिहार में विकास के लिए पर्याप्त धन दिया. लोक सभा चुनाव के दौरान भाजपा वालों के द्वारा काफी सब्जबाग दिखाया गया. परंतु रात गयी बात गयी वाली कहावत चरितार्थ हो गयी. पुन: इन लोगों के द्वारा लुभाया जा रहा है. हिंदु को अलग तरीके व मुसलमान को अलग तरीके से लुभाया जा रहा है. उन्होंने छोटी छोटी पार्टी को भाजपा का मददगार बताया. कहा कि भाजपा दूसरे सूबे से पार्टी लाकर सेकूलर वोट का बंटवारा करना चाहती है. उन्होंने सीमांचल के लोगों से अपील की कि छोटी छोटी बातों को भुलाकर धर्मनिपेक्षता की रक्षा के लिए महागठबंधन के पक्ष में मत देने की अपील की. किशनगंज से कांग्रेस के सांसद असरारूल हक ने कहा कि पूरे सूबे में महागठबंधन की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि यह महात्मा बुद्ध की जमीन है. बिहार का यह चुनाव पूरे देश का दशा व दिशा तय करेगा. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के झांसे में नहीं आने की बात कही.कार्यक्रम की अध्यक्षता मो सलीम व संचालन मो नसीमुद्दीन ने किया. मौके पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवान,मो तौहीद आलम,नवीन प्रसाद श्रीवास्तव,गजेंद्र यादव,नौरेज आलम,रामधारी सिंह,गणेश मंडल, ललित प्रसाद, मणि सिंह, देवेंद्र ठाकुर,जहूर आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें