फारबिसगंज. एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की शाम एनएच 57 पर आइटीआइ के समीप ऑटो से जा रहे एक युवक को चार लाख 98 हजार रुपये के जाली नोटोंके साथ गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक पश्चिम बंगाल के मालदह का रहनेवाला है.
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मैमुल हक पिता स्व सुलेमान मुन्ना बताया है. गिरफ्तार युवक से एसएसबी कमांडेंट नीरज चंद बथनाहा कैंप में पूछताछ कर रहे हैं. जाली नोटों में एक हजार का तीन सौ अठानवे व 500 का दो बंडल हैं. बथनाहा के कमांडेंट नीरज चंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जाली नोटों की एक बड़ी खेप बंगाल से बिहार आ रही है.