फारबिसगंज : फारबिसगंज के अधिकतर पूजा पंडालों में मंगलवार सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. यहां पूजा पंडालों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. श्रद्धालु विभिन्न पूजा पंडालों में घूम-घूम कर मां के दर्शन व पूजा अर्चना करते दिखे. मां दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया.
पूजा समितियों ने पंडाल के साथ-साथ सड़कों को भी रोशनी से सजाया है, जो काफी मनमोहक लग रहा है. वहीं पूजा के मंत्रोच्चारण से सारे शहर का माहौल भक्तिमय है. शहर के गोदना ठाकुरबाड़ी, हाई स्कूल रोड, पटेल चौक काली मंदिर, मेला रोड, स्टेशन रोड शिवालय मंदिर, पुस्तकालय, बंगाली टोला, छुआपट्टी, सुलतान पोखर, अस्पताल रोड, चौहान टोला, गोढ़ियारे चौक सभी जगह भव्य व आकर्षक पंडाल बनाया गया है.
भक्तों के स्वागत के लिए पूजा समिति ने तोरण द्वार भी बनवाये हैं. इधर प्रशासन भी शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने को लेकर मुस्तैद दिख रहा है. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.