सबसे अधिक पांच प्रत्याशियों ने अररिया विधान सभा व एक ने रानीगंज से अपना नाम वापस लिया.नाम वापसी के बाद सोमवार को देर शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अरशद अजीज ने बताया कि अररिया विधान सभा के लिए सबसे अधिक 21 लोगों ने नामांकन किया था. एक का नामांकन संवीक्षा के क्रम में रद्द कर दिया गया था,
जबकि पांच लोगों ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा अररिया से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. रानीगंज विधान सभा से केवल एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया. वहां भी संवीक्षा के क्रम में एक का नामांकन रद्द हुआ था. कुल 13 प्रत्याशी बच गये हैं.दी गयी जानकारी के मुताबिक नाम वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद अब नरपतगंज,
फारबिसगंज विधान सभा के लिए 12-12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जोकीहाट से 13 व सिकटी विधान सभा से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. अररिया व रानीगंज निर्वाची कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक अररिया विधान सभा से नाम वापस लेने वालों में निर्दलीय अमित भगत, जय प्रकाश सिंह, साहेब लाल सिंह व शाहिद अख्तर के अलावा शिवसेना के कमल नारायण यादव शामिल हैं.
रानीगंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले भाजपा के निवर्तमान विधायक परमानंद ऋषिदेव ने अपना नाम सोमवार को वापस ले लिया. बाकी किसी भी विधान सभा क्षेत्र के लिए कोई नाम वापस नहीं लिया गया.विधान सभा नामांकन रद्द नाम वापस