कोषांग प्रभारी व प्रेक्षकों के सामूहिक बैठक में हुई चुनाव तैयारियों की समीक्षा फोटो-8-बैठक में उपस्थित चुनाव प्रेक्षक प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव अधिकारियों की बैठक शनिवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी. डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव के लिए जिले में प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों ने हिस्सा लिया. जिला पदाधिकारी ने बैठक में प्रेक्षकों को जिले के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने जिले में सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी दी. डीएम ने कहा चुनाव से जुड़ी शिकायतों के निबटारे के लिए विधानसभा वार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. इसके साथ सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. एडीपीआरओ से मिली जानकारी मुताबिक डीएम ने भारत-नेपाल सीमा पर चुनाव के दौरान बरते जाने वाली सावधानी से अवगत कराया. क्रिटिकल बूथ व वलनरेबल बूथ पर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किये गये इंतजाम की जानकारी उन्होंने दी. बताया गया कि पोस्टल बैलेट के लिए जिले में अब तक 3000 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कई स्तरों पर प्रयास कर रहा है. मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर बिजली के निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दी गयी है. बैठक में चुनाव के लिए गठित सभी कोषांग के प्रभारी सहित जिले में प्रतिनियुक्त प्रेक्षक प्रभात कुमार लेंका, गिरिराज सिंह, मो अब्दुल अजीम, आर प्रसन्ना, अरुण कुमार शर्मा, शिव श्याम मिश्र, पी हरिशेखरण, विनोद चक्रवर्ती, केएस रामुवालिया उपस्थित थे. विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं लालू व नीतीश सीमांचल की जनता लोकसभा चुनाव में हुई गलतियां को नहीं दोहराने वाले भाजपा के संवाद कार्यक्रम में नेताओं ने सीमांचल की सभी सीटों पर दिलाया जीत का भरोसा फोटो:9-संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्णिया, कटिहार व अररिया के पूर्व सांसद प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को एक निजी होटल में भाजपा के प्रेस संवाद कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की बात कही. नेताओं ने कहा कि यहां की जनता लोकसभा चुनाव के दौरान हुई गलतियों को इस बार दोहराने वाले नहीं हैं. कार्यक्रम में पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि नीतीश का साथ भाजपा की मजबूरी थी. दरअसल लालू के जंगलराज से बिहार को बचाने के लिए भाजपा ने उनका साथ दिया. बाद में नीतीश लालू के साथ हो गये. महा गंठबंधन को पाप का बंधन करार देते हुए पप्पू ने कहा कि लालू-नीतीश विकास के मुद्दों से बिहार की जनता ध्यान हटाना चाहती है. इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि एनडीए विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है. सीमांचल की जनता लोकसभा चुनाव के दौरान की गयी गलती नहीं दोहराने का मन बना चुके हैं. सीमांचल की सभी सीटों पर गंठबंधन समर्थित उम्मीदवार के जीत का उन्होंने भरोसा दिलाया. कटिहार के पूर्व सांसद निखिल चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीमांचल में एनडीए प्रत्याशियों की हार से यहां के लोग दुखी हैं. इसलिए इस बार वे एनडीए प्रत्याशियों को जीताने का मन बना चुके हैं. बिहार में बदलाव की हवा चल रही है. इस बदलाव से सीमांचल भी अछूता नहीं रहेगा. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अररिया के पूर्व सांसद प्रदीप सिंह ने मोदी के नेतृत्व में देश के चौमुखी विकास की बात कही. उन्होंने कहा कि सीमांचल का चार जिला दशकों से पिछड़ापन का दंश झेल रहा है. इसलिए यह जरूरी है कि बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बने ताकि क्षेत्र का विकास संभव हो. कार्यक्रम में विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता है. बिहार के लोग यह जान चुके हैं कि यहां का विकास नीतीश जैसे अवसरवादी नेताओं से नहीं हो सकता. सीमांचल की सभी सीटों पर गंठबंधन प्रत्याशी की जीत का उन्होंने भरोसा दिलाया. मौके पर भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नारायण झा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, विजय झा, कुंदन सिंह, पप्पू झा व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कोषांग प्रभारी व प्रेक्षकों के सामूहिक बैठक में हुई चुनाव तैयारियों की समीक्षा
कोषांग प्रभारी व प्रेक्षकों के सामूहिक बैठक में हुई चुनाव तैयारियों की समीक्षा फोटो-8-बैठक में उपस्थित चुनाव प्रेक्षक प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव अधिकारियों की बैठक शनिवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित की गयी. डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव के लिए जिले में प्रतिनियुक्त सभी प्रेक्षकों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement