31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगने से दो बीएसएफ जवान की मौत

करंट लगने से दो बीएसएफ जवान की मौत -शनिवार को बीएसएफ ने दोनों मृत जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास को रवाना प्रतिनिधि किशनगंजशहर से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित भौराघाटी बीओपी में तैनात दो बीएसएफ जवानों की मौत शुक्रवार को करंट की लगने से हो गयी. आनन-फानन में […]

करंट लगने से दो बीएसएफ जवान की मौत -शनिवार को बीएसएफ ने दोनों मृत जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास को रवाना प्रतिनिधि किशनगंजशहर से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित भौराघाटी बीओपी में तैनात दो बीएसएफ जवानों की मौत शुक्रवार को करंट की लगने से हो गयी. आनन-फानन में बीएसएफ के उच्चाधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गये. घटना की जानकारी पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पुलिस को मिलते ही वह फौरन घटनास्थल पर पहुंच गयी और मृतकों के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया. इधर अपने दो साथियों की मौत के बाद बीओपी स्थित पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मिथुन वर्मन, कूच बिहार निवासी व श्रीकांत यादव मुगलसराय उत्तर प्रदेश निवासी बीएसएफ के 139वीं वाहिनी में तैनात थे तथा दोनों रात के अंधेरे में सीमा की सुरक्षा के लिए लगाये गये फ्लड लाइट की देखभाल करना था. शुक्रवार दोपहर जब दोनों जवान सीमा क्षेत्र में लाइट की जांच कर रहे थे उसी वक्त अचानक वे असावधानीवश हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गये और बुरी तरह से झुलस गये. घटना की जानकारी साथी जवानों को मिलते ही वे फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें करंट मुक्त कर इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भरती कराया, जहां शुक्रवार संध्या इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. शनिवार को बीएसएफ ने दोनों मृत जवानों के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक निवास को रवाना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें