अररिया : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र विगत कुछ वर्षों में हुए हत्या मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझा पाने में पुलिस अब तक नाकामयाब नजर आ रही है. मामले में पीड़ित परिवारों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मामले का उद्भेदन करने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है.
]हाल के दिनों में हत्या की घटना में इजाफा हुआ है. लेकिन मामले किसी ना किसी कारण से लंबित रह रहे हैं. किसी भी मामले में पुलिस घटना के कारणों के तह तक नहीं जा पा रही है. यह अनुसंधान कर्ता के क्षमता पर भी सवाल खड़ा कर रहा है.