=फारबिसगंज : नवरात्र के चौथे दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप की पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालु में महिलाएं बड़ी संख्या में हाथों में थाली के साथ मंदिरों में मां की पूजा करते दिखी.
शाली में फल-फूल धूप दीप के साथ महिलाएं गोदना ठाकुरबाड़ी, काली मंदिर, शिवालय मंदिर, पुस्तकालय पूजा समिति मंदिर, सुलतान पोखर आदि पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं सायं में महिलाएं दीप जला कर मां अंबे की आराधना की. पूरा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति व मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो गया है.
वहीं पूजक भुलन बाबा कहते हैं कि आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्र का पर्व मनाया जाता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्र में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है. इधर चौथे दिन शहर के रौनक बढ़ गयी है. लोग अपने-अपने पूजा सामान व कपड़े खरीदने में जुटे हुए हैं.