फाईल-11,अररिया की खबरें. बीए पास कौशर जिया के पास है करोड़ों की जमीन जायदाद, ईंट भट्ठा में हिस्सेदारी भीप्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले 32 वर्षीय कौशर जिया करोड़ों की जमीन जायदाद के मालिक हैं. इसके साथ ही एक ईंट भट्ठा में उनकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है. नाम निर्देशन पत्र में दिये गये ब्योरे के मुताबिक वे एक पुत्री व दो पुत्र के पिता हैं. पत्नी बीबी परवीन जोकीहाट के सिसौना पंचायत की मुखिया हैं. खास ये कि उन्होंने इलाहाबाद बैंक, यूबीजीबी व श्रीराम फाईनांस से लगभग 17 लाख 60 हजार का ऋण ले रखा है. प्रत्याशी कौशर जिया के शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास नकद पांच लाख है, जबकि पत्नी के पास 50 हजार है. उनके पांच अलग अलग बैंक खातों में लगभग 57 हजार जमा हैं. वाहन की शक्ल में उनके पास कुल 31 लाख 65 हजार मूल्य के दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी मशीन व एक मोटरसाइकिल है. उनके पास 90 हजार व उनकी पत्नी के पास कुल एक लाख 62 हजार रुपये के जेवर हैं.10 लाख रुपये मूल्य की हिस्सेदारी ईंट भट्ठा में है.कौशर जिया के नाम कुल 16 एकड़ 63 डिसमिल कृषि भूमि है, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 36 लाख 44 हजार है. साथ ही 16 लाख मूल्य की 10 डिसमिल गैर कृषि भूमि भी है. पत्नी के नाम 17 लाख 32 हजार मूल्य के समकक्ष चार एकड़ 72 डिसमिल कृषि भूमि है. जबकि दो बच्चों के नाम कुल 16 डिसमिल कृषि भूमि है. इसकी कीमत सात लाख 80 हजार बतायी गयी है. उन पर जोकीहाट व अररिया थाना में मारपीट आदि के कुल सात मुकदमे भी हैं.
BREAKING NEWS
फाईल-11,अररिया की खबरें.
फाईल-11,अररिया की खबरें. बीए पास कौशर जिया के पास है करोड़ों की जमीन जायदाद, ईंट भट्ठा में हिस्सेदारी भीप्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले 32 वर्षीय कौशर जिया करोड़ों की जमीन जायदाद के मालिक हैं. इसके साथ ही एक ईंट भट्ठा में उनकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement