इसका उदाहरण है विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के एक दिन बाद ही आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जिले में भाजपा व जदयू के जिलाध्यक्ष के विरुद्ध अररिया बीडीओ द्वारा सात मामला दर्ज कराया गया. आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग जिस प्रकार से कड़ा रुख अख्तियार किये हुए है,
प्राथमिकी की संख्या और बढ़ सकती है. विधानसभा चुनाव में पग-पग पर चुनाव आयोग की नजर है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भाजपा टॉप परआदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में से अब तक अररिया प्रखंड में 11, फारबिसगंज प्रखंड में चार, रानीगंज प्रखंड में सात, नरपतगंज, भरगामा व कुर्साकांटा प्रखंड में एक- एक मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि अब तक जोकीहाट व सिकटी प्रखंड में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. अब तक आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भाजपा जिले में टॉप पोजीशन पर कायम है. भाजपा नेताओं के विरुद्ध 17 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि राजद नेताओं के विरुद्ध छह, जदयू व आप के नेता के विरुद्ध एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं.
इनमें भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह बब्बन के विरुद्ध अररिया प्रखंड में छह व रानीगंज में एक कुल सात मामले दर्ज हैं. भाजपा के गयानंद ठाकुर, परवेज आलम, मो फैयाज अजीज, मुन्नी देवी, फारबिसगंज प्रखंड में शशिनाथ मिश्रा, भानु प्रकाश, शंभु प्रसाद साह, सिद्धार्थ प्रकाश के विरुद्ध एक-एक मामला दर्ज हैं.
नरपतगंज व भरगामा प्रखंड में जय प्रकाश यादव पर दो मामला दर्ज है. जबकि जदयू के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम पर एक, रानीगंज प्रखंड में राजद नेत्री सुलोचना देवी पर तीन, रानीगंज प्रखंड में ही राजद के नाथु राम मेहता, शिवानंद मेहता, प्रमोद कुमार यादव पर एक मामला दर्ज है. वहीं कुर्साकांटा प्रखंड में आम आदमी पार्टी के नेता मौलाना महमूद हसन पर एक मामला दर्ज है.