31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-विवाद में युवती से मारपीट, बेहोश

भू-विवाद में युवती से मारपीट, बेहोश फोटो 11 केएसएन 6जमीन पर पड़ी बेटी के पास विलाप करती मां.प्रतिनिधि, कोचाधामन(किशनगंज)कोचाधामन थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत डहुआबाड़ी गांव में रविवार को जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. इसमें 20 वर्षीय युवती को दूसरे पक्ष के लोग ने पीट कर बेहोशी […]

भू-विवाद में युवती से मारपीट, बेहोश फोटो 11 केएसएन 6जमीन पर पड़ी बेटी के पास विलाप करती मां.प्रतिनिधि, कोचाधामन(किशनगंज)कोचाधामन थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत डहुआबाड़ी गांव में रविवार को जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. इसमें 20 वर्षीय युवती को दूसरे पक्ष के लोग ने पीट कर बेहोशी कर दिया. जानकारी के अनुसार डहुआबाड़ी निवासी पूर्व वार्ड सदस्य तसलीम की 20 वर्षीय पुत्री दरखाशां बेगम अपनी छोटी बहन आरजी नाज के साथ बकरी चराने गांव से बाहर खेत पर गयी थी. सुबह लगभग 10 बजे ठीक गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. जहां छोटी बहन आरबी नाज के विरोध के बावजूद दरखशा बेगम के साथ मारपीट की गयी, जिससे वह बेहोश हो गयी छोटी बहन के हल्ला करने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने दौड़ कर घटना की जानकारी ली. पीड़िता के भाई दूरभाष पर कोचाधामन थाना को सूचना दी. जिसके बाद कोचाधामन थानाध्यक्ष सीपी यादव, एएसआइ शिव शंकर पासवान, दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़िता को नाजुक अवस्था में देख कर थानाध्यक्ष श्री यादव अपने ही वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा कर इलाज के लिए छोड़ा जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा था. वहीं पीड़िता की बहन रूबी नाज के लिखित आवेदन पर एएसआइ श्री पासवान को देते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है. वहीं पीड़िता की बहन रूबी नाज ने बताया कि इससे पहले तीन दिन पूर्व मेरे पिता तस्लीम को गांव के ही दबंग परिवार के लोगों ने बुरी तरह मारपीट किया था, जिसका इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मामले को लेकर थाना में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें