सीएस ने दस अनुपस्थित कर्मियों से पूछा स्पष्टीकरण
अररिया : सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने शनिवार को रेफरल अस्पताल रानीगंज का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान दस स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले थे.
इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित पांच नर्स, दो लिपिक व तीन अनुदेशक से सीएस ने स्पष्टीकरण पूछा है. तीन दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है. उक्त जानकारी सीएस कार्यालय सूत्रों से मिली है.