नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने बुधवार को एनएच 57 के पंचगछिया चौक के समीप बाइक पर लदे 26 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक खैरा पंचगछिया निवासी महादेव साह का पुत्र वीरेंद्र कुमार बताया जाता है. जानकारी अनुसार बुधवार को गिरफ्तार युवक वीरेंद्र कुमार साह बाइक से 16 बोतल शराब व 10 बोतल बियर लेकर नरपतगंज से बेचने की नियत से पंचगछिया स्थित अपनी दुकान ले जा रहा था.
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बुधवार की शाम बाइक सहित 26 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसे थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद 47 उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 411/15 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.