31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग पत्र देने वाली नियोजित शक्षिकिा के पुनर्योगदान को रद्द करने का नर्दिेश

त्याग पत्र देने वाली नियोजित शिक्षिका के पुनर्योगदान को रद्द करने का निर्देश प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर की पंचायत शिक्षिका रंजना कुमारी द्वारा स्वेच्छा से त्यागपत्र देने के बाद नियोजन इकाई द्वारा पुन: योगदान स्वीकृत किये जाने के मामले को जिला शिक्षा कार्यालय ने गंभीरता से लिया है. डीपीओ स्थापना ने […]

त्याग पत्र देने वाली नियोजित शिक्षिका के पुनर्योगदान को रद्द करने का निर्देश प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर की पंचायत शिक्षिका रंजना कुमारी द्वारा स्वेच्छा से त्यागपत्र देने के बाद नियोजन इकाई द्वारा पुन: योगदान स्वीकृत किये जाने के मामले को जिला शिक्षा कार्यालय ने गंभीरता से लिया है. डीपीओ स्थापना ने बीइओ, प्रधानाध्यापक तथा मुखिया, पंचायत सचिव को पत्र लिख कर नियोजित शिक्षिका रंजना कुमारी के पुन: योगदान को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश दिया है. साथ ही इसके लिए दोषी व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर (रानीगंज) में नियोजित पंचायत शिक्षिका रंजना कुमारी का विभागीय निर्देश के विपरीत पुन: योगदान स्वीकृति दी गयी है जो स्पष्टत: उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश की अवमानना है. पंचायत शिक्षिका ने नौ जुलाई को अपने पद से त्याग पत्र दे दी थी. जिसकी सूचना निदेशक प्राथमिक शिक्षा, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना सहित उच्च न्यायालय को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें