15 अक्तूबर तक होगा नामांकनफोटो: 9-सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज पांचवें चरण के चुनाव के लिए जिले में अधिसूचना जारी हो गयी. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार व नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मो सादुल हसन खान ने प्रपत्र एक में सूचना निर्गत की. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना निर्गत होते ही गुरुवार से चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. नामांकन की प्रक्रिया आठ अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलेगी. पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होगा. हालांकि नामांकन के पहले दिन फारबिसगंज अथवा नरपतगंज से किसी भी प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया. नामांकन को लेकर अनुमंडल के आसपास सौ मीटर की परिधि में अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बांस बल्ले से बेरिकेटिंग की गयी है. यहां पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात दिखे. सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लगी थी. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 48 के प्रत्याशियों का नामांकन लेने के लिए एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ विष्णु देव सिंह, बीडीओ विजय कुमार चंद्रा व नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 46 के प्रत्याशियों का नामांकन लेने के लिए डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मो सादुल हसन खान, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, बीडीओ नरपतगंज आशुतोष झा, सीओ दया शंकर तिवारी, बीडीओ भरगामा रेखा कुमारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रदीप कुमार अपने कक्ष में मौजूद रहे. दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार मिश्र, सहायक गोदाम प्रबंधक उमेश कुमार उपाध्याय तथा घुरना थानाध्यक्ष महेश कुमार, अनि राजेश्वर प्रसाद, मदन गोपाल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह सदल बल सुरक्षा का कमान संभाले दिखे. ट्रैफिक की व्यवस्था कृषि समन्वयक वेद प्रकाश पांडेय, अनि दिनेश प्रसाद यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीपक कुमार, अनि प्रदीप कुमार, गश्ती अधीक्षक बिहार खाद्य भंडार निगम उमेश कुमार झा, पुलिस इंस्पेक्टर मो इनामुल्लाह संभाल रहे थे. डीएसपी अजीत कुमार सिंह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
BREAKING NEWS
15 अक्तूबर तक होगा नामांकन
15 अक्तूबर तक होगा नामांकनफोटो: 9-सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज पांचवें चरण के चुनाव के लिए जिले में अधिसूचना जारी हो गयी. फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार व नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मो सादुल हसन खान ने प्रपत्र एक में सूचना निर्गत की. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचना निर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement