मतदाता जागरूकता को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित फोटो:1-निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, अररियाशिक्षा विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सातवें दिन बुधवार को इंडोर स्टेडियम अररिया में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता भारतीय लोकतंत्र व वर्तमान चुनाव विषय पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बसंत कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक सहित परिजनों व आसपास के लोगों को आगामी पांच नवंबर को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे. निबंध प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के कुल 29 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय अररिया आरएस, राम लाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक, आजाद अकादमी अररिया, ली अकादमी फारबिसगंज, उच्च विद्यालय अररिया, उच्च विद्यालय मलहरिया, बालिका उच्च विद्यालय अररिया, भगवती देवी गोयल उच्च विद्यालय फारबिसगंज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. निबंध प्रतियोगिता का संचालन डॉ तौहीद अंसारी व मो नौशाद आलम ने की. मौके पर अरशद अलीक, नागेंद्र नाथ झा, प्रमोद कुमार दास, सुनील कुमार, जय कुमार मेहता, ललित कुमार यादव, संयुक्ता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मतदाता जागरूकता को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
मतदाता जागरूकता को लेकर निबंध प्रतियोगिता आयोजित फोटो:1-निबंध प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, अररियाशिक्षा विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सातवें दिन बुधवार को इंडोर स्टेडियम अररिया में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता भारतीय लोकतंत्र व वर्तमान चुनाव विषय पर आयोजित किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement