19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में हत्या आरोपी सहित कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी भी शामिल अंतरराज्यीय अपराधी के पास से पिस्टल, कारतूस व मैगजीन बरामद किशनगंज: जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित कढ़ाईबाड़ी खुपियार गांव में विगत 11 अक्तूबर की रात हुए ट्रिपल मर्डर के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जियापोखर थाना क्षेत्र में […]

गिरफ्तार अपराधियों में हत्या आरोपी सहित कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी भी शामिल

अंतरराज्यीय अपराधी के पास से पिस्टल, कारतूस व मैगजीन बरामद

किशनगंज: जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित कढ़ाईबाड़ी खुपियार गांव में विगत 11 अक्तूबर की रात हुए ट्रिपल मर्डर के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जियापोखर थाना क्षेत्र में हत्या मामले का अभियुक्त एवं बहादुरगंज में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के मामले के अभियुक्त सहित कुल तीन थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मामलों के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के समक्ष पेश किया गया.

ट्रिपल मर्डर मामला

ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से सात किमी दूर महानंदा नदी के किनारे कोचाधामन थाना क्षेत्र स्थित खुपियार गांव में एक तरफा प्रेम में पड़ कर बबलू बेसरा ने अपने दोस्त लल्लू हेंब्रम के साथ मिल कर अपने पड़ोस में रहने वाली युवती मनिका किस्कू 21 वर्ष, युवती के पिता पांडु किस्कू 55 वर्ष एवं मां छोटमई हेंब्रम 50 वर्ष की गड़ासे से हमला कर घायल कर दिया. फिर बारी-बारी से तीनों को बेरहमी से काट डाला. मामले में युवती की छोटी बहन घर में रखे सामान के पीछे छिप गयी थी, जिससे हत्यारों की नजर उस पर नहीं पड़ी. वे लोग इन तीनों की हत्या कर हथियार एवं अपने कपड़े नदी में फेंक कर फरार हो गये थे. पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध को स्वीकार किया है. इसके साथी अभियुक्त बबलू हेंब्रम को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जियापोखर हत्या मामला

जियापोखर थाना कांड संख्या 215/13 के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छह अक्तूबर को आयशा की हत्या को लेकर उसके पति असगर आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. श्री कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में पता चला कि असगर आलम ने ही अपने दोस्त मसीदुर आलम के साथ मिल कर अपनी पत्नी आयशा की हत्या की थी.

अंतरराज्यीय अपराधी

बहादुरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अंतर्राज्यीय अपराधी हबेबुर रहमान उर्फ हब्बे के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसके पास से एक स्वचालित लोडेड पिस्टल एवं मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बरामद पिस्टल पर मेड इन यूएसए अंकित है. एसपी ने बताया कि बहादुरगंज कांड संख्या 224/13 के तहत उसे गांगी हाट से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती आर्म्स एक्ट के आठ मामले दर्ज हैं, जिसमें बहादुरगंज थाना कांड संख्या 75/10 एवं 95/11, ठाकुरगंज थाना में 239/8, पौआखाली थाना में 107/07, 237/08, पोठिया में 84/11, 49/11 एवं दिघलबैंक गंधर्वडांगा में कांड संख्या 38/11 शामिल हैं. इसके अलावा बंगाल के कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुका है.

मौके पर किशनगंज सर्किल निरीक्षक रामेश्वर, कोचाधामन थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर, बहादुरगंज थानाध्यक्ष जनीफुद्दीन, जियापोखर थानाध्यक्ष संजय झा के अलावा इस अभियान में शामिल तीन थानों के पुलिस कर्मियों में कोचाधामन के अनि सुभाष चंद्र मंडल, अनि दीपक चंद्र दास, अनि चितरंजन प्रसाद यादव किशनगंज, बहादुरगंज के अनि प्रभाकर भारती, अनि भानू प्रताप सिंह, अनि कमलेश सिंह, सअनि बृजनंदन प्रसाद एवं जियापोखर थाना के अनि सूर्य माधव सिंह, सुनील पासवान, रंजीत पासवान एवं रामानुज सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें