जब्त साबुन को सौंपा गया फारबिसबगंज कस्टम को
Advertisement
जब्त किया साढ़े सात लाख का नकली साबुन
जब्त साबुन को सौंपा गया फारबिसबगंज कस्टम को कुर्साकांटा : 28 वीं बटालियन ए कंपनी के एसएसबी जवानों द्वारा शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर बकरा पुल पर पिकअप वाहन में ले जाये जा रहे बिना रैपर वाले साबुन को जब्त किया गया. जब्त साबुन की अनुमानित कीमत साढ़े सात लाख रुपये आंकी […]
कुर्साकांटा : 28 वीं बटालियन ए कंपनी के एसएसबी जवानों द्वारा शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर बकरा पुल पर पिकअप वाहन में ले जाये जा रहे बिना रैपर वाले साबुन को जब्त किया गया.
जब्त साबुन की अनुमानित कीमत साढ़े सात लाख रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में एसएसबी के कुआड़ी बीओपी प्रभारी शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पिकअप वाहन में लाद कर नकली साबुन को भारतीय सीमा क्षेत्र में खपाने का धंधा चल रहा है. सूचना के आधार पर जवानों को बकरा पुल पर छानबीन के लिए लगाया गया था.
इस बीच हिंदुस्तान लीवर ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगा पिकअप वाहन को रोक कर जब जांच किया गया तो उसमें बिना रैपर का कपड़ा धोने वाला साबुन मिला. साथ ही साबुन के अलावा अन्य सामान भी गाड़ी में लदा था. जिसका किसी भी प्रकार का वैध कागजात वाहन चालक के पास नहीं था.
पिकअप वाहन चालक व जब्त नकली साबुन के नाम का खुलासा बीओपी प्रभारी ने करने से मना कर दिया. बीओपी प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन फारबिसगंज से बरदाहा बाजार जा रहा था. पिकअप वाहन को नकली साबुन के साथ एसएसबी द्वारा कुआड़ी बीओपी लाया गया जहां आवश्यक पूछताछ के बाद वाहन व वाहन चालक को एसएसबी ने छोड़ दिया.जबकि जब्त सामान की जब्ती सूची बना कर फारबिसगंज कस्टम को सौंपे दिये जाने की बात बीओपी प्रभारी शेखर कुमार ने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement