अररिया : एनएच 327 ई पर रविवार को खजुरी चौक के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
इनमें एक को रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार ऑटो खजुरी से अररिया आ रहा था. इसी क्रम में साइड लेने के क्रम में ऑटो बाइक से जा टकराया. हादसे में बाइक पर सवार भरगामा निवासी मो आरीफ व मो परवेज गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं ऑटो पर सवार श्री नगर निवासी हरेराम शर्मा भी घायल हो गये.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने श्रीनगर निवासी हरेराम शर्मा को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया.
वहीं पलासी. पलासी-कलियागंज मार्ग पर रविवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायल कोढ़ैली निवासी मो सफीक, सनगोड़ा निवासी बीवी हाजरा, धनपुरा निवासी मो नौशाद व मिन्हाज तथा बरहट निवासी मो रऊफ का उपचार पीएचसी पलासी में जारी है.
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मो सफीक की स्थिति को गंभीर देखकर उनको बेहतर उपचार के लिए अररिया रेफर कर दिया.