कोशकीपुर वार्ड संख्या छह के मो इदरिश का 15 वर्षीय पुत्र मो हय्यूल, 19 वर्षीय मो कय्यूम, मो नियामत व मो हबीबुल का 15 वर्षीय पुत्र मो नौशाद घायल है. मिली जानकारी मुताबिक उक्त सभी बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घास काटने खेत गये थे. इसी दौरान सभी वज्रपात की चपेट में आ गये. वहीं कोचगामा में वज्रपात की दूसरी घटना में 35 वर्षीय सत्य नारायण यादव पिता फकीर यादव के गंभीर रूप से झुलसने की सूचना है. वज्रपात के शिकार सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद जहां मो सज्जाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पीड़ित परिजन गमगीन हैं. इधर लोजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पोद्दार भी सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों से हाल जाना व उन्हें आवश्यक सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिया.