प्रतिनिधि,जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तारण गांव में बुधवार को चावल से लदा ट्रक डब्ल्यू बी 59 बी 2294 को पकड़ कर थाना लाया.
सूचना पर एडीएसओ सह जोकीहाट प्रखंड एमओ नासिर उद्दीन ने थाना पहुंच कर ट्रक पर लदे चावल की बोरी की गिनती कर जानकारी दी कि ट्रक पर 317 बोरी अरबा चावल लोड है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोरा पचास पचपन किलो का है. चावल तारण निवासी व्यवसायी मसीक का बताया जाता है. एमओ ने बताया कि चावल व बोरी की जांच की जा रही है.
अभी यह नहीं बताया जा सकता है कि चावल व्यापारी का है या किसी डीलर का. उल्लेखनीय है कि जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चावल व गेहूं से लदा ट्रक पकड़े जाते हैं लेकिन हर बार माल व्यापारी का हो जाता है. जबकि इस इलाके में अरवा चावल की तैयारी नहीं होती है.